Uttarakhand UCC Bill: उत्तराखंड में यूसीसी विधेयक बीते बुधवार को सदन में पास करने के बाद यूसीसी बिल पास हो गया। जिसके बाद प्रदेश में जश्न का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ता पटाखें जलाकर जश्न मना रहा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) जैसे ही विधानसभा से निकले वैसे ही लोगों ने उन पर फूल बरसा कर स्वागत किया। देखिए वीडियो…
ये भी पढ़ेः उत्तराखंड में UCC लागू..दहेज से लेकर लिव-इन को लेकर नया कानून क्या है?
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) जैसे ही देहरादून पहुंचे वहां पर भजपा के कार्यकर्ताओं ने फूल देकर उनके सम्मानित किया। यूसीसी बिल पास होने के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य इस बिल को पास करने वाला पहला प्रदेश बन गया। इस बिल को पास होने के बाद उत्तराखंड में सभी के लिए एक कानून लागू हो जायेगा।
इस खास मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि आज का दिन उत्तराखंड वासियों के लिए बहुत विशेष दिन है। इस समान नागरिक संहिता की बात सालों से हो रही थी। जो हमने संकल्प लिया था वे आज के दिन पूरा हो रहा है। संविधान बनाने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जो चाहते थे कि देश में समान नागरिक संहिता होनी चाहिए। वे कानून बनाने का काम आज देवभूमि ने किया है।