IIT JEE में बैठने के लिए जानिए चाहिए कितने नम्बर

एजुकेशन

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

IIT JEE Mains को क्वालीफाई करने पर जहां IIT और NIT के जैसे कॉलेज में रास्ता साफ हो जाता है। वहीं ये स्कोर स्टाइडेंट्स के लिए JEE Advanced के लिए भी खिड़की खोल देता है।
वहीं, ये भी बताते चलें कि वर्ष 2022 के अवलेबल आंकड़ों के आधार पर ये बताने की कोशिश भी की जा रही है कि यदि IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको कितनी मेहनत करनी होगी।
बीते वर्ष एक सीट के लिए 10 स्टूडेंट्स JEE Advanced में रजिस्टर किए गए थे। कुछ ने एग्जाम ही नहीं दिया दो आंकड़ा 9.39 हो गया था। कंपटीशन इस वर्ष भी होगा ऐसे में पहले JEE Mains निकालने के लिए पूरी तैयारी करें, फिर JEE Advanced की।

JEE Mains के एक्जाम क्लियर करने के बाद ही आप JEE Advanced दे पाएंगे। एडवांस्ड के लिए अभी भी मानक हैं, उसके अनुसार 12 th में आपके तकरीबन 75 फीसदी आना जरूरी है।

साल 2022 में कितने स्टूडेंट्स ने दिया है एक्जाम
वर्ष 2022 में तकरीबन 11.48 लाख बच्चों ने JEE Main Exam दिया था। इनमें से तकरीबन दस लाख बच्चों ने इसे क्लियर किया था। ढाई लाख JEE Advanced के लिए योग्य भी पाए गए हैं। 1.60 लाख लोगों ने खुद को इस एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था, लेकिन एग्जाम देने के लिए केवल 1.56 बच्चे आए थे।

इस वक्त पूरे देश में 23 आईआईटी के कॉलेज हैं, और इन कॉलेज में सीटों की संख्या 16598 है। इसका साफतौर पर मतलब ये हुआ कि हर एक सीट को पाने के लिए बीते वर्ष 9.39 स्टूडेंट्स ने संघर्ष किया है।

यह भी पढ़ें: बनना चाहते हैं डॉक्टर, तो जानिए सबसे छोटा और आसान कोर्स कौन सा है

हर एक कैंपस में मिलती है जॉब
एक टॉप और वहीं एक न्यू IIT के डेटा आपको ये समझने में काफी हद तक सहायता कर सकते हैं कि सूरत क्या है? IIT में पढ़ना और वहीं किसी एक कैंपस पर नजर न लगाएं। कोशिश करें तो कोर्स का चयन में भी थोड़ा सा फ्लेक्सिबल रहें। अपने दिमाग को सही तरीके से तैयार रखें। आखिरी में खबर है की आपका दाखिला IIT में हो गया है तो काफी सारी परेशानी यूंही कम हो जाती हैं। पढ़ना तो सभी में पढ़ेगा क्योंकि कंपटीशन काफी कठिन है। IIT Madras, IIT Delhi ओर अलग अलग आईआईटी में थोड़ा बहुत फर्क है। लेकिन नौकरी आपको हर कैंपस में मिल जाएगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi