सभी पैरेंट्स..जरूर पढ़ें आंखे खोल देने वाली ख़बर

एजुकेशन

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

हर माता-पिता की ख्‍वाह‍िश होती है कि उनका बेटा टॉप करे. पैरेंट्स बच्चों को दूसरे का उदाहरण देते हैं..उस भैया के इतने मार्क्स थे..इस दीदी ने इतने मार्क्स हासिल किए। और अगर गलती से भी बच्चे के कम मार्क्‍स आ जाए तो फटकार शुरू। ये ख़बर उन तमाम पैरेंट्स के लिए है जो आए दिन बच्चों पर ज्यादा नंबर लाने का प्रेशर बनाते हैं।

सोशल मीडिया पर मुंबई से सटे ठाणे के एक ऐसे ही बच्चे की चर्चा है जिसने ‘नीचे से टॉप’ किया है। मतलब, उसके सभी विषयों में 35-35 नंबर आए हैं। इसके बावजूद बच्चे के माता-पिता ने उसे डांटने फटकारने की बजाया उसके 10वीं पास करने का जश्न मनाया है,जिसकी चर्चा पूरे महाराष्ट्र में हो रही है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ के रहस्यमयी शिवलिंग का वीडियो

pic-social media

एक मराठी मीडियम स्कूल के छात्र विशाल कराड ने अपनी एसएससी परीक्षा में सभी छह विषयों में न्यूनतम अंक प्राप्त करते हुए 35% अंक से परीक्षा पास की है. अमूमन इतने अंक पाने वाले बच्चों को घर से खूब डांट पड़ती है लेकिन विशाल इस मामले में खुशकिस्मत रहे. इतने कम अंक प्राप्त करने के बावजूद उनके माता-पिता बहुत खुश हैं और उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. और बेटे की इस उपलब्धि पर जमकर जश्न मना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के पास बेस्ट प्लेस..मस्ती के साथ सुकून भी

pic-social media

परिजनों का मानना है कि विशाल अपने जीवन में पहले ही कई चुनौतियों का सामना कर चुका है. उसके लिए शिक्षा पाना भी एक कठिन लड़ाई लड़ने जैसा रहा है. दरअसल, विशाल के पिता एक ऑटोरिक्शा चालक हैं, और उसकी मां लोगों के घरों में काम करती हैं.

pic-social media

जब विशाल ने 10वीं कक्षा की शिक्षा शुरू की उसी दौरान उसके परिवार को उथलसर से ठाणे आना पड़ा. इसके बाद परिवार को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा. फिर भी उनके पिता ने अपने अटूट दृढ़ संकल्प के दम पर विशाल को कठिनाइयों के बावजूद स्कूल भेजा. विशाल के माता-पिता को लगता है कि ऐसे वक्त में बच्चे का साथ नहीं दिया तो वो टूट सकता है..बिखर सकता है। जाहिर है बच्चे का अभी साथ देंगे तो मुमकिन है बच्चा इसे समझेगा और भविष्य में अच्छा करने की कोशिश करेगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-