यूपी पुलिस का सिपाही एक झटके में कैसे बन गया SDM..जरूर पढ़िए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश एजुकेशन

UP PCS Result 2023: यूपी पुलिस का सिपाही एक झटके एसडीएम (SDM) बन गया। हरदोई में तैनात आरक्षी दीपक सिंह ने यूपीपीएससी से पीसीएस (PCS) की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश में 20वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दीपक ने अपने कमरे में पहले ही एसडीएम (SDM) लिख लिया था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः UP: कासगंज के लाल माधव बने PCS..प्रयागराज में जश्न

Pic Social Media

पुलिस अधीक्षक आवास पर टेलीफोन ड्यूटी (Telephone Duty) पर कार्यरत आरक्षी दीपक सिंह ने यूपीपीएससी से पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश में 20वीं रैंक हासिल की है। जैसे यह यह जानकारी हरदोई पुलिस विभाग (Hardoi Police Department) को हुई महकमे में खुशी फैल गयी। पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने दीपक का मुंह मीठा कराकर बधाई दी है।

पिता किसान और माता गृहणी हैं

आरक्षी दीपक सिंह (Constable Deepak Singh) जो कि मूलरूप से जनपद बाराबंकी के छोटे से गांव सेमराय के रहने वाले हैं। इनके पिता अशोक कुमार सिंह किसान हैं और माता गृहणी हैं। वह 5 भाई बहनों में दूसरे नंबर पर आते हैं।

उन्होंने साल 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्ति पाई थी और उनकी पहली पोस्टिंग हरदोई (Posted Hardoi) में ही हुई थी। तब से ये यहीं पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। यहां वे पुलिस अधीक्षक आवास पर टेलीफोन ड्यूटी पर कार्यरत थे।

दीपक ने बोर्ड पर लिख दिया था एसडीएम

दीपक सिंह (Deepak Singh) बताते हैं कि कहीं वह अपने लक्ष्य से भटक न जाएं इसके लिए उन्होंने अपने बेड के सिरहाने एक व्हाइट बोर्ड रख लिया था। इस पर मार्कर से एसडीएम लिख लिया था। यह इसलिए कि जब भी वह सोने जाएं या सोकर उठें तो उन्हें बोर्ड दिखाई पड़े।

साथ ही बोर्ड पर लिखा एसडीएम (SDM) उन्हें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करे। ये टेक्निक काम कर गई और आज उनका चयन हो गया। दीपक सिंह बनने के सफर तक मे वह ईश्वर का धन्यवाद करते हुए माता-पिता अच्छे दोस्तों और परिवार को श्रेय देते हैं।

Pic Social Media

लोगों के द्वारा बधाइयों का तांता लग गया

दीपक सिंह ने बताया है कि उनके गांव और परिवार में वह पहले ऐसे शख्स हैं। जिन्होंने सरकारी नौकरी पाई और अधिकारी (Officer) बन गए। गांव में बेटे के अधिकारी बनने की खबर से परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। लोगों के द्वारा बधाइयों का तांता लग गया।

दीपक का कहना है कि पुलिस में नौकरी के साथ पीसीएस (PCS) की पढ़ाई के लिए उन्हें सिर्फ 4 से 5 घंटे ही मिला करते थे। जिसमें वह किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई किया करते थे। साथ पुलिस लाइन में बनी लाइब्रेरी (Library) में भी कड़ी मेहनत से पढ़ाई करते थे। और अंत मे उन्होंने अपना लक्ष्य पा लिया। पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा आरक्षी दीपक सिंह को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी गई है।