Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालों के लिए बड़ी खबर है।
Hindon Airport: हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालों के लिए बड़ी खबर है। 6 से 8 अक्टूबर तक हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से कोई भी फ्लाइट नहीं उड़ान भरेगी। बता दें कि, इन दिनों वायुसेना दिवस (Air Force Day) 2025 को लेकर विशेष कार्यक्रम और रिहर्सल आयोजित किए जा रहे हैं। इस वजह से एयरस्पेस को कुछ घंटों के लिए बंद रखा जाएगा, जिसके चलते बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, भुवनेश्वर और वाराणसी की उड़ानें 3 दिनों तक रद्द कर दी गई हैं। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

ये भी पढ़ेंः क्या हाथ पर नंबर लिखने से आप अमीर बन सकते हैं?
वायुसेना दिवस समारोह की तैयारियों में जुटा हिंडन बेस
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) हर साल 8 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस मनाती है। इस साल भी मुख्य आयोजन हिंडन एयरफोर्स स्टेशन में होगा। इससे पहले 6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल रखी गई है, जबकि 8 अक्टूबर को मुख्य परेड का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी सहित कई वीआईपी अतिथि मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस समारोह में शामिल होंगे।
सुबह इतने बजे तक रहेगा एयरस्पेस बंद
वायुसेना (Air Force) की तैयारियों के चलते 6 से 8 अक्टूबर तक सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक एयरस्पेस बंद रहेगा। इस अवधि में हिंडन सिविल टर्मिनल से कोई उड़ान संचालित नहीं होगी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी पहले ही एयरलाइंस कंपनियों को दे दी थी।
वर्तमान में हिंडन एयरपोर्ट से चार एयरलाइन कंपनियों की उड़ानें संचालित होती हैं। इनमें से प्रमुख एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो ने तीनों दिनों के लिए अपनी कई उड़ानें रद्द कर दी हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
किन उड़ानों पर रहेगा असर
6 अक्टूबर:- बेंगलुरु, चेन्नई, भुवनेश्वर और वाराणसी की आने-जाने वाली उड़ानें रद्द।
7 और 8 अक्टूबर:- बेंगलुरु, चेन्नई, भुवनेश्वर, वाराणसी और पटना की उड़ानें रद्द।
6 से 8 अक्टूबर:- हिंडन से पटना, वाराणसी और बेंगलुरु के लिए उड़ानें स्थगित।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की अप और डाउन दोनों उड़ानें रद्द की गई हैं, जबकि इंडिगो की हिंडन से शुरू होने वाली उड़ानों को रद्द किया गया है।
ट्रैफिक पर भी असर, एलिवेटेड रोड पर रहेगा डायवर्जन
वायुसेना दिवस (Air Force Day) की मुख्य परेड 8 अक्टूबर को होगी। इस दौरान दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है।
जानकारी के मुताबिक, यूपी गेट से लेकर राजनगर एक्सटेंशन रोटरी गोलचक्कर और वहां से नागद्वार होते हुए हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गोलचक्कर तक का रूट बाधित रहेगा। परेड से पहले ही इन मार्गों पर डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा।
पुलिस ने कहा कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान वाहनों को रोक दिया जाएगा जिससे सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
ये भी पढ़ेंः AI Actress: दुनिया की पहली AI एक्ट्रेस से मिलिए, जानिए कब होगी लॉन्च?
यात्रियों के लिए सलाह
एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) ने यात्रियों से अपील की है कि वे 6 से 8 अक्टूबर के बीच अपनी यात्रा योजनाएं बनाते समय उड़ान की स्थिति पहले ही जांच लें। प्रभावित यात्रियों को एयरलाइंस की ओर से टिकट रिफंड या रीशेड्यूलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।

