Noida में 1 फरवरी से इन सेक्टरों में गाड़ी खड़ी करने पर देनी होगी तगड़ी फीस

दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: अगर आप नोएडा घूमने या शॉपिंग करने आते हैं और अपनी गाड़ी कहीं भी पार्क करके चले जाते हैं तो में जरा सावधान हो जाइए। नहीं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आपको बात दें कि नोएडा (Noida) में 1 फरवरी से कई सेक्टरों में गाड़ी खड़ी करना महंगा हो जाएगा। इसके लिए एजेंसियों को भी चुन लिया गया है। फिलहाल शहर के 8 में से 2 कलस्टर में पार्किंग शुल्क लागू किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः ये है दिल्ली की केजरीवाल सरकार..स्वच्छता में दिल्ली को दिलाया 28वां स्थान

Pic Social Media

आपको बता दें कि पुरानी एजेंसियों से नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) को हर महीने लगभग 60 लाख रुपये का रेवेन्यू आता है, लेकिन एक सरफेस पार्किंग टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं की वजह से शहर में पार्किंग फ्री चल रही हैं। इससे नोएडा अथॉरिटी को राजस्व नहीं मिल पा रहा है। शहर में केवल सेक्टर-18 में ही पार्किंग के पैसे लिए जा रहे हैं।

इन 2 सेक्टरों के लिए चुनी गई फर्म

नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के अधिकारियों के अनुसार पिछले महीने सभी आठ कलस्टर के लिए टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत हो गई थी। इसमें से दो सेक्टर के लिए एजेंसी चुन ली गई हैं। कलस्टर-1 के लिए एमजी इंफ्रा और कलस्टर-8 के लिए आयुष फर्म को चुना गया है।

कलस्टर- 1 में शामिल सेक्टर

कलस्टर-1 में नोएडा (Noida) के सेक्टर-1 से 11 के साथ ही सेक्टर-12, 15, 16, 16ए, 19, 25, 27, 29, 30, 32, 51, 42, 43, 45, 46, 50, 51, 61, 104 और डीएससी रोड का हिस्सा को शामिल किया गया है।

कलस्टर- 8 के सेक्टर

कलस्टर-8 में सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 94, 120 शामिल हैं। इन सभी जगह पर पार्किंग अब अगले 15-20 दिन में शुरू होगी। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एजेंसियों को पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।