Haryana के खिलाड़ियों को सैनी सरकार का बड़ा तोहफा
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने खिलाड़ियों को बड़ी सौगात दे दी है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों की बदौलत हरियाणा का नाम विश्व के खेल मानचित्र पर चमक रहा है। राज्य में लगातार बढ़ रही खेल संस्कृति को देखते हुए सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और कल्याण के लिए अपने संकल्प पत्र 2024 में हर खिलाड़ी को 20 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर देने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार (Haryana Government) राज्य स्तर पर हर साल तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख रुपये, 30 लाख रुपये व 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। इसके साथ ही जिला स्तर पर भी तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 15 लाख, 10 लाख और 5 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
ये भी पढे़ंः Kurukshetra: पवित्र दीयों की रोशनी से जगमग हो उठा कुरुक्षेत्र..सीएम सैनी ने किया दीपदान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें की सीएम नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में हरियाणा कुश्ती दंगल के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष सुधा भी उपस्थित रहे। इससे पहले सीएम सैनी ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि पिछले दो दिनों से इस दंगल में जिला और क्षेत्रीय स्तर पर 500 से ज्यादा पहलवानों ने भाग लिया। यह गर्व का विषय है कि आज कुश्ती के विभिन्न श्रेणियों के फाइनल राउंड में पहुंचे 32 पहलवानों में से 16 लड़कियां हैं। सीएम ने आगे कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है। जनसंख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा बेशक छोटा राज्य है, लेकिन खेल के क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियां बहुत बड़ी है। हरियाणा ने खेल के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
ये भी पढे़ंः Chandigarh: BJP का सदस्यता अभियान शुरू..CM Saini बने सक्रिय सदस्य
पीएम मोदी के नेतृत्व में खेल क्षेत्र में हुए अनेक बदलाव
सीएम सैनी (CM Saini) ने आगे कहा कि साल 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र में कई ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर, चयन प्रक्रिया, खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देने वाली योजनाओं और उन्हें ट्रेनिंग देने वाली योजनाओं को प्रभावी बनाया गया है। इसी से प्रेरणा लेते हुए हरियाणा की डबल इंजन सरकार ने भी नई खेल नीति लागू की और जमीनी स्तर से ही टैलेंट की खोज से लेकर उनको प्रशिक्षण प्रदान कर ओलंपिक तक पहुंचाने का एक बनाएगी। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश में अति आधुनिक खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है। इस नई खेल संस्कृति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा। ओलम्पिक के साथ ही, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और दूसरे अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भी हमारे नौजवानों ने अपनी धाक जमाई हुई है।
खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरान कहा कि हरियाणा सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने हेतु हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 बनाये हैं। इसके तहत खेल विभाग में 550 नए पद बनाये गये। इसके साथ ही 224 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है। खिलाड़ियों के लिए ग्रुप-ए से ग्रुप-डी तक के पदों की सीधी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान किया गया है।
सीएम सैनी (CM Saini) ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक विजेता खिलाड़ियों को सबसे अधिक नकद पुरस्कार देने का काम करता है। अब तक खिलाड़ियों को 593 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 298 खिलाड़ियों को मानदेय भी मिल रहा है। सीएम ने कहा कि राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले तथा पदक जीतने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। साल 2014 से अब तक 29 हजार से ज्यादा छात्रों को 53 करोड़ 45 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है।
1,489 खेल नर्सरियां राज्य में चल रही हैं-सीएम सैनी
मुख्यमंत्री सैनी के अनुसार हरियाणा में मजबूत खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है जिससे खिलाड़ियों को सभी आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सकें। राज्य सरकार ने खेल नर्सरियां खोली हैं और खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ आधुनिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। इस समय प्रदेश में 1,489 खेल नर्सरियां कार्यरत हैं। इनमें 37 हजार 225 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। आपको बता दें कि इन नर्सरियों में नामांकित 8 से 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 1500 रुपये तथा 15 से 19 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को 2,000 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।