Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने किसानों और कृषि विशेषज्ञों से सुझाव लिए जिससे आगामी बजट में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान किया जा सके और किसानों के लिए अधिक लाभकारी योजनाएं तैयार की जा सकें।
ये भी पढ़ेः Haryana: अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय 9 जनवरी से कर सकते हैं आवेदन
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा भी उपस्थित थे। इसके अलावा, बैठक में विधायक रणधीर पनिहार और मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बैठक के दौरान किसानों से उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। उन्होंने कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और किसानों की भलाई के लिए ठोस कदम उठाने का विश्वास दिलाया।
ये भी पढ़ेः Haryana: CM Nayab Saini ने जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से नई दिल्ली में की मुलाकात
बैठक का उद्देश्य कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों के लाभ के लिए बजट में समुचित प्रावधानों की पहचान करना था, जिससे प्रदेश की कृषि को मजबूती मिले और किसानों की आय में वृद्धि हो।