Hand Care Tips: सर्दियों के मौसम में स्किन की देखभाल कुछ ज्यादा ही अच्छे से करनी पड़ती है। वरना कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होना शुरू हो जाती हैं। स्पेशली विंटर सीजन में हाथों के तव्चा के ऊपर आपको ज्यादा गौर करने कि जरूरत होती है। क्योंकि हाथ जल्दी जल्दी फटने लगते हैं। ऐसे में आपको ये जानना चाहिए कि हाथों का ध्यान सर्दियों के सीजन में किस तरह से रखना चाहिए।
साबुन या फिर डिश वॉश लिक्विड से हाथ धोने से अवॉइड करें
दरअसल कई महिलाओं को घर में काम करने के बाद बर बार हैंड वाश करने की आदत होती है। लेकिन वो किसी भी साबुन या डिश वॉश लिक्विड से ही हाथ धोना शुरू कर देती हैं। पर ये बहुत ही ज्यादा गलत तरीका है, पानी से जुड़े काम करते हैं और हैंड वाश करते हैं तो ग्लिसरीन युक्त साबुन या लिक्विड से हैंड वाश करें।
pic: social media
हाथों को करें स्क्रबिंग
कई बार ऐसा होता है कि डेड स्किन की परत हाथों में जमा होने लग जाती है। जिस कारण भी हाथ फटने लग जाते हैं। ऐसे में यदि आप डेड स्किन को हाथों से हटाना चाहते हैं तो आप दिन में 2 से 3 बार स्क्रब जरूर करें। स्क्रब को घर पर करना चाहते हैं तो ऑरेंज के छिलके को सुखाकर इसके पाउडर को तैयार करें। फिर इसमें ऑयल मिला लें। इस पेस्ट को अच्छे से अपने हाथों में लगा लें।
यह भी पढ़ें: सर्दियों में नहीं फटेंगे होठ..बस करना होगा ये आसान सा काम
pic: social media
गर्म पानी का न करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में गर्म पानी का इस्तेमाल नहाने के अलावा, कपड़े धोने या बर्तन को साफ करने के लिए किया जाता है। लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल हाथों को रूखा सूखा और ड्राई बनाता है। इसलिए यदि गर्म पानी का इस्तेमाल आप करते भी हैं तो हाथों को पोछना न भूलें।
pic: social media
तेल और क्रीम से करते हैं मालिश
रात में सोने से पहले आप लोग तेल या क्रीम से मालिश भी कर सकते हैं। वहीं सरसों के तेल को हल्का सा गर्म करें और अपने हाथ में लगा लें मालिश करके आप देखेंगे कि ये हाथों को कितना ज्यादा सॉफ्ट बना देगा। वहीं ग्लिसरीन बेस्ड क्रीम को ही लगाएं।
pic: social media