छोटे साहिबज़ादों की शहीदी सभा के दौरान नहीं बजेंगे शोक बिगुल..CM मान ने वापस लिया फ़ैसला

पंजाब

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann government) ने अपना एक फैसला वापस ले लिया है। बता दें कि अब 27 दिसंबर को श्री फतेहगढ़ साहिब (Sri Fatehgarh Sahib) में शोक बिगुल नहीं बजेगा। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने इसकी जानकारी दी है। सीएम मान का कहना है कि, शहादत के इन दिनों (शहीदी सप्ताह) में कुर्बानियों को श्रद्धांजलि देने के अलावा किसी और विवाद में न पड़ने के चलते यह फैसला वापस लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः लुधियाना में इस तारीख तक बिना ब्याज-जुर्माने के प्रॉपर्टी टैक्स भरने का मौका

सीएम मान का ट्वीट कर दी जानकारी

सीएम मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि शहादत के इन दिनों में कुर्बानियों को श्रद्धांजलि देने के अलावा पूरी संगत किसी और विवाद में पड़े। इसलिए भावनाओं की कद्र करते हुए पंजाब सरकार 27 दिसंबर को श्री फतेहगढ़ साहिब में बिगुल बजाने का अपना फैसला वापस लेती है। बताया जाता है कि, अकाल तख्त के जत्थेदार ने सीएम भगवंत मान से फैसला वापस लेने की अपील की थी।
आपको बता दें कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों और माता गुजरी की कुर्बानी की याद में 21 दिसंबर से 27 तक के दिन शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। सिख-हिंदू धर्म और मानवता की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों और माता गुजरी ने वीरता के साथ अपनी कुर्बानी दे दी थी। इसीलिए इनकी कुर्बानी को नमन करते हुए इनकी याद में 21 से 27 दिसंबर का सप्ताह शहीदी सप्ताह के तौर पर मनाया जाता है। इनकी कुर्बानी को नमन करते हुए पिछले साल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा भी की थी।