Gurugram

Gurugram: ट्रैफिक पुलिस ने काटा स्कूटी का 2 लाख से ज्यादा का चालान, सुनकर हो जाएंगे हैरान

TOP स्टोरी Trending हरियाणा
Spread the love

Gurugram: गुरुग्राम में एक युवक की स्कूटी पर बने भारी-भरकम चालान ने सभी को चौंका दिया है।

Gurugram News: गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूटी (Scooty) पर एक साल के भीतर 2 लाख 6 हजार रुपये का ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) हो गया। चालान की यह भारी-भरकम राशि स्कूटी की कीमत से भी ज्यादा है। चालान (Challan) न भरने पर ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया और उसे राजीव चौक स्थित पार्किंग में खड़ा करवा दिया गया है। जांच में पता चला कि स्कूटी पर 28 चालान बकाया थे, जिनमें से कई जनवरी और फरवरी 2025 में जारी किए गए थे। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ट्रैफिक नियमों की लगातार अवहेलना

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम में रहने वाले कपिल नामक युवक ने स्कूटी चलाते समय कई बार ट्रैफिक नियमों की घोर अवहेलना की। इतना ही नहीं, स्कूटी जब्त किए जाने के दौरान भी वह रॉन्ग साइड से वाहन चला रहा था। जब पुलिस ने जांच की तो पाया गया कि इस स्कूटी पर कुल 28 ट्रैफिक चालान बकाया हैं।

दो महीनों में ही कटे 12 चालान

चौंकाने वाली बात यह रही कि सिर्फ जनवरी और फरवरी 2025 के दो महीनों में ही 12 चालान काटे गए, जिनकी कुल राशि 1 लाख 32 हजार रुपये थी। इसका मतलब है कि वाहन चालक लंबे समय से नियमों का उल्लंघन करता आ रहा था, लेकिन उसने कभी जुर्माना नहीं भरा।

पुलिस ने स्कूटी को किया जब्त

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) इन दिनों 90 दिन से अधिक समय से बकाया चालानों पर सख्ती बरत रही है। ऐसे मामलों में वाहन चालकों को सड़कों पर रोका जा रहा है और चालान न भरने की स्थिति में वाहनों को जब्त किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत रविवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर महाबीर की टीम ने चेकिंग के दौरान कपिल की स्कूटी को रोका। जांच में पता चला कि चालान का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में किसान का बेटा बना पायलट, गांव में जश्न

24 चालान कैमरे से, 4 मैनुअल

जांच में यह भी सामने आया कि 28 में से 24 चालान कैमरे से और 4 चालान मैनुअल तौर पर काटे गए थे। ये सभी चालान ट्रैफिक नियमों के गंभीर उल्लंघन, जैसे रॉन्ग साइड ड्राइविंग, बिना हेलमेट, रेड लाइट जंप आदि के कारण किए गए थे।

स्कूटी बलदेव नगर के निवासी के नाम पर रजिस्टर्ड

ट्रैफिक इंस्पेक्टर महाबीर ने कहा कि जब्त की गई स्कूटी कपिल चला रहा था, लेकिन यह मुनेश्वर दुबे के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो बलदेव नगर के निवासी हैं। स्कूटी दिसंबर 2022 में खरीदी गई थी, यानी महज दो साल में ही उस पर इतनी भारी राशि का चालान हो गया।

पुलिस की सख्ती जारी, आगे भी कार्रवाई होगी

ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि बिना चालान भरे किसी भी वाहन को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी वाहन 90 दिन से ज्यादा पुराने चालान के साथ घूमते पकड़े जाएंगे, उन्हें या तो चालान भरना होगा या वाहन जब्त कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Google: गूगल Gemini का ‘Nano Banana’ फीचर, क्या आपने Try किया?

बता दें कि गुरुग्राम में चालान की भारी राशि से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि नोएडा में 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हो रहा है। इस लोक अदालत में ट्रैफिक चालानों पर 30 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर जिला न्यायालय में यह आयोजन होगा, जहां चालान निपटाने का मौका मिलेगा। चालान निपटाने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे चालान की कॉपी, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस और पहचान पत्र साथ ले जाना होगा।