दीपक त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा से रोजाना गुरुग्राम जाते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
सीएम खट्टर के मुताबिक दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर संचालित खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर से जाम का झाम जल्द ही दूर होगा। या तो इसे पचगांव के नजदीक या द्वारका एक्सप्रेस-वे पर शिफ्ट किया जाएगा। टोल प्लाजा का स्ट्रक्चर हटाकर वहां पर कैमरे इस तरह लगाए जाएंगे कि वाहनों के निकलते ही टोल की वसूली हो जाए। सीएम ने खेड़कीदौला टोल प्लाजा को हटाने के लिए एक बार फिर से नई डेडलाइन तय कर दी है।
ये भी पढ़ें: Noida: टेंशन खत्म! बाइक चोरी हुई तो बजेगा अलार्म
आपको बता दें लंबे समय से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर संचालित खेड़कीदौला टोल प्लाजा को हटाने की मांग चल रही है। इसके पीछे मुख्य कारण जाम लगना है। पीक आवर के दौरान यानी सुबह आठ बजे से 11 बजे तक एवं शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक टोल प्लाजा के दोनों तरफ जाम जैसी स्थिति रहती है । कई बार पीक आवर के बाद भी जाम जैसी स्थिति रहती है । इससे आइएमटी मानेसर औद्योगिक क्षेत्र का विकास प्रभावित हो रहा है।
ये भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी से परेशान..जानिए इन राज्यों में कब होगी बारिश?
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के दौरान कहा था कि एक ऐसा सिस्टम विकसित किया जाएगा जिससे वाहनों को कहीं एक्सप्रेस-वे पर रुकना नहीं पड़ेगा । जितनी दूरी तय करेंगे उतनी दूरी के हिसाब से पैसे खाते से कट जाएंगे। इसी बात को कमोवेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी रविवार को मीडिया के सामने दोहराया। इससे साफ है कि जल्द ही जाम के झाम से निजात मिलेगी।
बता दें कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा से होकर प्रतिदिन औसतन 80 से 85 हजार वाहन निकलते हैं ।यही नहीं, एक लाख से अधिक वैसे वाहन निकलते हैं जो टोल टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं । इसे देखते हुए कम से कम 40 लेनी होनी चाहिए जबकि केवल 25 लेन ही हैं। यही कारण है कि टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का दबाव 24 घंटे बना रहता है ।
READ: Noida-greater noida-gurugram-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,