Greater Noida West: Your vehicle will run fast from Ekmurti to NH-9, here are the details

Greater Noida West: एकमूर्ति से NH-9 तक फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी, ये रही डिटेल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के लोगों का सफर अब आसान होने वाला है। साथ ही उन्हें सुबह-शाम भारी जाम से छुटकारा भी मिलेगा।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में एकमूर्ति चौक से एनएच-9 तक चार लेन का एलिवेटेड रोड बनाएगा। हाल ही में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें एनएचएआई ने एलिवेटेड रोड बनाने पर सहमति जताई है। इसके निर्माण में ग्रेटर नोएडा, नोएडा, यमुना और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) 25-25 फीसदी लागत वहन करेगा। यह एलिवेटेड रोड करीब तीन किमी लंबी और 16 मीटर चौड़ी होगी, जिसे बनाने में करीब 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

ये भी पढ़ें: AIIMS Report: बच्चों के वजन को लेकर एम्स दिल्ली का चौंकाने वाला खुलासा, पेरेंट्स जरूर पढ़ें

दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी लगातार बढ़ रही है। अगले एक साल में 50 से अधिक सोसायटियां बनकर तैयार हो जाएंगी। एक अनुमान के मुताबिक, आबादी में करीब दो लाख का इजाफा होगा। ऐसे में सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए शाहबेरी में एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाएगा। हाल ही में शाहबेरी रोड को डेढ़ से दो मीटर चौड़ा किया गया।

लूप बनाने में नहीं आएगी बाधा

एनएचएआई द्वारा एलिवेटेड रोड का निर्माण किए जाने से एनएच-9 को जोड़ने के लिए बनाए जाने वाले लूप में कोई बाधा नहीं आएगी। दरअसल, एलिवेटेड को एनएच-9 से जोड़ने के लिए लूप का निर्माण किया जाना है। यदि एलिवेटेड का निर्माण प्राधिकरण द्वारा किया जाता तो लूप के लिए एनएचएआई से मंजूरी लेनी पड़ती। इसमें समय लग सकता था। अब एनएचएआई द्वारा निर्माण किए जाने से यह समस्या नहीं आएगी।