AOA के विरोध में व रजिस्ट्री जल्दी करवाने के लिए मीटिंग में लोगों ने लिया हिस्सा
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट को यूं ही समस्याओं का शहर नहीं नहीं कहा जाता है। यहां हर दिन अलग-अलग सोसायटी में बवाल चलता रहता है। खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी Gaur City के 7th Avenue से आ रही है।

आपको बता दें कि पिछले 5 वर्षों से इस सोसाइटी में फ्लैट्स की रजिस्ट्री लंबित है, जबकि बिल्डर ने स्टांप ड्यूटी पहले ही वसूल कर ली है। इस बीच, बिल्डर और कुछ सोसाइटी सदस्यों की मिलीभगत से एओए बनाने की कोशिश की जा रही थी। इसका विरोध करते हुए 200 से अधिक परिवारों ने सोसाइटी में एकत्र होकर मोर्चा खोला और साफ कहा कि जब तक रजिस्ट्री नहीं होगी, तब तक एओए का गठन नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही, रजिस्ट्री प्रक्रिया को तेज करने के लिए निवासी रेरा, प्राधिकरण, जिलाधिकारी और सीएम योगी तक अपनी शिकायत लेकर जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: सोसायटी की 14वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
इस विरोध प्रदर्शन में दिल्ली महिला मोर्चा की रंजना शर्मा, सोसाइटी के हित में सक्रिय सोनू यादव, मनोज नागर, सार्थक पांडेय, लक्ष्मीकांत तिवारी, विक्की सहित अन्य निवासियों ने हिस्सा लिया। सभी ने एकजुट होकर बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री में देरी और एओए गठन के खिलाफ आवाज बुलंद की।
ये भी पढ़ेंः Noida: करोड़ों के फ्लैट लेकिन आंधी में उड़ गए खिड़की दरवाजे, वीडियो वायरल

