Greater Noida West

Greater Noida West: एस्टर स्कूल की स्टूडेंट ने इतना खतरनाक कदम क्यों उठाया?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida West: की इस सोसाइटी से जुड़ी दर्दनाक खबर पढ़िए

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी से दर्दनाक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी (JM Florence Society) में रहने वाली एक छात्रा ने 23वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर ली। पुलिस को मृतका के घर से सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है। जिसमें उसने लिखा कि मां अच्छा नहीं कर सकी। बिसरख कोतवाली पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करा मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Electric Scooty: बच्चों को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने वाले ध्यान से खबर पढ़ लीजिए

Pic Social media

संजीव लाइक परिवार के साथ जेएम फ्लोरेंस सोसाइटी (JM Florence Society) में रहते हैं। उनकी बेटी श्रीजनी लाइक (16) एस्टर स्कूल में 11वीं क्लास की छात्रा थी। सोमवार को छात्रा परीक्षा देकर घर वापस लौटी। इसके बाद से वह गुमशुम थी। शाम लगभग 5 बजे उसने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा दी। छात्रा के गिरने की जानकारी मिलने के बाद ही वहां मौजूद गार्डों ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। आनन-फानन परिजन छात्रा को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित न्यूमेड अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा (Panchayatnama) भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी कि छात्रा ने मां के नाम लिखा एक सुसाइड नोट (Suicide Note) छोड़ा है। जिसमें उसने लिखा (मां अच्छा नहीं कर सकी)। छात्रा के सुसाइड करने की बात से घरवालों में मातम छा गया। जानकारी पर पता चला है कि छात्रा पूर्व में 11वीं कक्षा में फेल हो गई थी। इस बार भी पेपर खराब होने की वजह से वह तनाव में थी। इसी वजह से उसने जान दे दी। एसीपी दीक्षा सिंह का कहना है कि एक सुसाइड नोट (Suicide Note) मिला है। मामले में कोई शिकायत नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: बिल्डर प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करवाने वालों के लिए ज़रूरी खबर

Pic Social Media

पैरेंट्स बच्चों पर दबाव डालने के बजाय उन्हें मानसिक रूप से दें सहारा

आईएमए नोएडा अध्यक्ष डॉ. सुनील अवाना (Dr. Sunil Awana) ने इस मामले को लेकर कहा कि परीक्षा का दबाव, अच्छे अंक लाने की चिंता और भविष्य की अनिश्चितता बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर डाल सकती हैं। तनाव को समय रहते समझकर उसका समाधान करना बहुत जरूरी होता है, जिससे छात्र बेहतर प्रदर्शन कर सकें। एक्यूट डिप्रेशन की वजह से छात्र तनाव में रहते हैं। एक्यूट डिप्रेशन अवसाद (Depression) और इंपल्स कंट्रोल डिसऑर्डर एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है। व्यक्ति की दैनिक गतिविधियों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है।
अध्यक्ष डॉ. सुनील अवाना ने आगे बताया कि इस मेजर डिप्रेसिव (Depression) एपिसोड का हिस्सा भी माना जा सकता है। अत्यधिक उदासी और निराशा, काम में मन न लगना और ऊर्जा की कमी, अचानक गुस्सा या चिड़चिड़ापन, आत्मसम्मान में कमी और बेकार महसूस करना इसके लक्षण हैं। इसमें जरूरी है कि मेडिटेशन, योग, और गहरी सांस लेने की तकनीक अपनाएं। हरदिन 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लें। परिवार, दोस्तों और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से बात करें। अगर इंपल्स कंट्रोल डिसऑर्डर जीवन को प्रभावित कर रहा है, तो जल्द से जल्द मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करना सबसे अच्छा होगा।