Greater Noida West की सोसायटी में बवाल, पीने के पानी में निकल रहे हैं कीड़े
Greater Noida West: नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को आए दिन कोई न कोई परेशानी झेलनी पड़ती है। कभी कुत्तों का हमला, कभी खराब लिफ्ट, तो कभी पानी की दिक्कत लोगों को परेशान करती है। जैसे ही गर्मी का मौसम आता है, कई सोसाइटियों में पानी की समस्या शुरू हो जाती है। कभी पानी आता ही नहीं, तो कभी इतना गंदा आता है कि लोग उसे इस्तेमाल भी नहीं कर पाते। गंदा पानी पीने से कई लोग बीमार भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West ) की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Shri Radha Sky Garden Society) है। जहां पीने का पानी पिछले कई दिनों से साफ नहीं आ रहा है। निवासियों का आरोप है कि सप्लाई के पानी में कीड़े निकल रहे हैं। इस पानी को पीने की वजह से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। अब तक 1 दर्जन से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ेंः Weather Alert: नोएडा से दिल्ली, 72 घंटे के लिए मौसम विभाग ने जारी की खतरनाक चेतावनी
मेंटेनेंस ऑफिस में की शिकायत
श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी (Shri Radha Sky Garden Society) के निवासी विकास ने मीडिया को बताया कि वह चाय बनाने के लिए किचन से पानी ले रहे थे। इसी दौरान पानी के अंदर कीड़ा आ गया, जिसकी शिकायत उन्होंने मेंटेनेंस ऑफिस (Maintenance Office) में की और विरोध जताया। आरोप है कि गंदे पानी पीने से सोसाइटी में 10 से 12 लोग बीमार हैं। सोसाइटी में रहने वाले विकास ने बताया कि सप्लाई के पानी का इस्तेमाल खाना बनाने और जरूरी कार्यों के लिए किया जाता है।
निवासियों ने लगाया यह आरोप
रविवार की सुबह लगभग 7 बजे चाय बनाने के लिए किचन में लगे नल से पानी लिया। उसी दौरान पानी के अंदर कीड़ा दिखाई दिया। जिससे देख विकास घरबा गए। उन्होंने बताया कि गंदे पानी की शिकायत मेंटेनेंस से की। लोगों का आरोप है कि काफी समय से पानी की टंकियों की सफाई की मांग की जा रही है। इसके बाद भी कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
मेंटेनेंस के कर्मचारियों ने धमकाया
मेंटेनेंस की लापरवाही के कारण सोसाइटी में 10 से 12 लोगों के बीमार होने की सूचना भी है। निवासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब शिकायत की गई तो उन्हें ही कर्मचारियों की ओर से धमकाया गया। वहीं इस मामले में मेंटेनेंस इंचार्ज का कहना है कि किसी को भी धमकाया नहीं गया है। पानी में कीड़े निकलने की शिकायत मिली है।

ये भी पढ़ेंः Noida: इंजीनियर का 8 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट, लाखों रुपए ठगे
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
आपको बता दें कि गंदा पानी का कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी 3-4 मई को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी आस्था ग्रीन सोसाइटी (Aastha Green Society) में गंदा पानी की सप्लाई से बवाल मच गया था। गंदा पानी पीने के कारण लगातार लोग बीमार पड़ने लगे थे। आस्था ग्रीन सोसाइटी के 150 लोगों की तबीयत गंदे पानी की वजह से खराब हो गई थी। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन पर अंडरग्राउंड टैंकों (Underground Tanks) की साफ-सफाई में लापरवाही का आरोप लगाया था।

