Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इस सोसायटी में बीते दो दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इस सोसायटी (Society) में बीते दो दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप पड़ी है। इस संकट ने करीब 600 परिवारों की दिनचर्या को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग डेली के कामों के लिए अपने रिश्तेदारों और आसपास की सोसायटियों (Societies) पर निर्भर हो गए हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर…

मोटर खराब, टैंकर का भी इंतजाम नहीं
आपको बता दें कि यह मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसायटी (Aims Green Avenue Society) का है। सोसायटी निवासियों का आरोप है कि पानी की इस किल्लत का कारण तीन में से दो मोटरों का लंबे समय से खराब होना है, जबकि तीसरी मोटर भी अक्सर फेल हो जाती है। मेंटेनेंस टीम के पास इस स्थिति से निपटने के लिए कोई बैकअप व्यवस्था नहीं है। लोगों का कहना है कि प्रबंधन की ओर से बार-बार सिर्फ दो घंटे में पानी आने का झूठा आश्वासन दिया जाता है, लेकिन वास्तव में पानी आता ही नहीं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: फ्लैट बायर्स के 4.84 करोड़ बकाये पर इस बिल्डर का ऑफिस सील
बोतलबंद पानी बना एकमात्र सहारा
स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि कई परिवार नहाने, खाना पकाने और साफ-सफाई जैसे कामों के लिए बोतलबंद पानी का सहारा ले रहे हैं। कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के घरों में जाकर बुनियादी काम निपटा रहे हैं। पानी की इस भारी किल्लत ने आम जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित किया है।
बेसमेंट में जमा पानी, बीमारियों का खतरा
सोसायटी में जहां एक ओर पीने और उपयोग के लिए पानी नहीं है, वहीं दूसरी ओर बेसमेंट और पार्किंग एरिया में गंदा पानी जमा हो गया है। इस गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अब तक डेंगू के एक-दो मामलों की पुष्टि भी हो चुकी है, जिससे लोगों में डर का माहौल है।
ये भी पढ़ेंः Noida: ये हैं नोएडा के 10 रईसज़ादे, दौलत सुनकर उड़ेंगे होश!
बिल्डर की लापरवाही से बढ़ी मुसीबतें
निवासियों प्रतीक और अनूप का कहना है कि यह सब बिल्डर और सोसायटी प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा है। वे कई बार इस समस्या की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन न तो कोई स्थायी समाधान किया गया और न ही किसी ने इसे गंभीरता से लिया। लोगों की मांग है कि इस संकट का तुरंत हल निकाला जाए, वरना हालात और बिगड़ सकते हैं।

