Greater Noida West: अजनारा होम्स से हैरान करने वाली ख़बर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida West: लड़ाई अगर बच्चों में हो तो समझा जा सकता है..लेकिन एक कोई युवक, बच्चे पर हाथ उठाए तो ये बिल्कुल भी समझ से परे है। यही हुआ ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी अजनारा होम्स में। मिली जानकारी के मुताबिक 7 अप्रैल को कुछ बच्चे पार्क में खेल रहे थे, इसी बीच बच्चों में कुछ विवाद हुआ। स्थानीय निवासी के मुताबिक टावर N-105/6 में रहने वाले एक रेजिडेंट् ने एक बच्चे को पीट दिया। बच्चा डीपीएस नॉलेज पार्क-5 में 6TH का छात्र बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: निराला ग्रीनशायर बिल्डर की मुश्किलें बढ़ी!

Pic Social media

जैसे ही बच्चे के पेरेंट्स को इसकी जानकारी मिली..कई सारे लोग पार्क में इकट्ठा हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस भी बुला ली। हालांकि पुलिस ने धारा-144 का हवाला देते हुए बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्चा, युवक की पिटाई के बाद सदमे में आ गया है। और पार्क में खेलने को लेकर दहशत में है।

ये भी पढे़ंः Noida Traffic: अगले डेढ़ महीने के लिए बंद रहेगा ये रोड..जाम से बचने के लिए फॉलो करें ये रूट

Pic Social media

इसी घटना को लेकर सोसाइटी ग्रुप में दूसरे निवासियों ने भी आरोपी के खिलाफ इसी प्रकार के दबंगई करने की बात कही। बच्चे के माता पिता और सोसाइटी के दूसरे निवासियों ने सोमवार को पहले सोसाइटी ने आरोपित के खिलाफ नारेबाजी की, फिर पीड़ित पक्ष ने सोमवार को सोसाइटी के अन्य निवासियों संग चेरी काउंटी पुलिस चौकी में शिकायत दिया।

निवासियों ने जानकारी दी कि आरोपित व्यक्ति ने पहले भी बच्चो पर हाथ उठाने की कोशिश कर चुका है। उसके बाद निवासियों पर लोकल होने का उल्टा रौब जमाना है। निवासियों पर धौंस दिखाने के लिए और अपने आप को बाहुबली दिखाने के लिए आए दिन 3-4 लोकल बाउंसर बुलाता है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि इसे सबक जरूर मिलना चाहिए।