Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी इकोविलेज 1 में दूषित पानी पीने से लगभग 100 से ज्यादा निवासियों की तबीयत खराब चल रही है। स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र बिसरख के CMO के आदेश पर इकोविलेज 1 के क्लब 2 में रोगियों के चेकअप और उपचार के लिए चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में निवासियों ने आकर चिकित्सा कैंप का लाभ उठाया।
ये भी पढ़ेः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के परी चौक से फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी

सोसाइटी निवासी शशि भूषण शाह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी सोसाइटी का दौरा कर चुके हैं। निवासियों को शिकायत और नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के आदेश के बाद सोसायटी के मेंटेनेंस का कार्य देख रही ग्रेविटी मेंटेनेंस एजेंसी ने पानी के स्टोरेज टैंकों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया है। मेन टैंक की सफाई होने के बाद अब विभिन्न टॉवरों के टैंकों की सफाई का कार्य चल रहा है जो लगभग एक सप्ताह में पूरा होगा।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: सुपरटेक इकोविलेज 1 वालों के लिए राहत भरी खबर
अवगत हो कि इको विलेज 1 ग्रेटर नोएडा की सबसे बड़ी सोसाइटी है जहां अभी 52 टॉवर्स के 6700 फ्लैटों में लगभग 22000 निवासी रहते हैं। पानी की समस्या के चलते बहुत सारे निवासियों को बाहर से सप्लाई किये जा रहे पानी के बोतल पर निर्भर रहना पर रहा है।

