Greater Noida West

Greater Noida West: चार मूर्ति अंडरपास के काम के दौरान का डायवर्जन रूट पढ़िए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West में चार मूर्ति गोल चक्कर पर अंडरपास के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन की तैयारी की जा रही है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति गोल चक्कर पर अंडरपास (Underpass) के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) की तैयारी की जा रही है। निर्माण कार्य के दौरान यातायात (Traffic) में किसी प्रकार की समस्या से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों (Alternate Routes) की व्यवस्था की गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Amrapali: नोएडा-ग्रेटर नोएडा..कहां हैं आम्रपाली के 4 हज़ार फ्लैट ख़रीदार?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि ग्राम शाहबेरी (Village Shahberi) की ओर स्थित सेक्टर-4 की 45 मीटर चौड़ी सड़क से क्रॉसिंग रिपब्लिक जाने वाली सड़क और सेक्टर-4 की 12 मीटर चौड़ी सड़क, जो ग्राम हैबतपुर की ओर जाती है, इन मार्गों का उपयोग किया जाएगा। सड़क के चौड़ीकरण के लिए इस मार्ग पर कुछ समय तक ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) रहेगा।

इसके लिए प्राधिकरण ने ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) को पत्र लिखा है, और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सर्वे भी शुरू कर दिया है। ट्रैफिक डायवर्जन से जाम जैसी स्थिति से बचने के लिए पुलिस जल्द ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करेगी।

ये भी पढ़ेः Noida: फ़ोन पर लोन-इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश

20 दिन तक रहेगा डायवर्जन

डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) ने बताया कि गौड़ चौक पर प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) के लिए यह वैकल्पिक मार्ग चौड़ा किया जाएगा और ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। इस प्रक्रिया में लगभग 20 दिन का समय लगेगा। प्राधिकरण ने ट्रैफिक विभाग को इस संबंध में पत्र भेजा है और जल्दी ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जाएगी।