Greater Noida West: ‘सेवा ही संगठन का सार है’ की भावना को साकार करते हुए विओम फाउंडेशन, गोपाल नमो सेवा केंद्र एवं ऐस सिटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के संयुक्त सौजन्य से ऐस सिटी में जनयोजनीय फ्री ‘आयुष्मान कार्ड एवं ई-श्रम कार्ड कैम्प’ का आयोजन किया गया।
यह सेवा शिविर शनिवार, 8 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुआ। कैम्प का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सुलभ कराना रहा, जिससे आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा और रोजगार से जुड़ी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सुपर फ़ार्मूला कार रेस, ये रही डिटेल
कैंप के सफल संचालन में विओम फाउंडेशन की आकांक्षा श्रीवास्तव और ऐस सिटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की सक्रिय भूमिका रही। आयोजन को लेकर सोसाइटी में उत्साह का माहौल रहा और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आयुष्मान कार्ड और ई-श्रम कार्ड बनाए गए, जिन्हें स्वयं गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने लाभार्थियों को वितरित किया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लाखों फ्लैट बायर्स के लिए अच्छी खबर आ गई
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान, भाजपा मंडल के दिनेश तिवारी, प्रीति तेवतिया, विशाल श्रीवास्तव, ऐस सिटी एओए के अध्यक्ष पवन गौतम, नम्रता, सौरभ अग्रवाल, वरुण मालन सहित सैकड़ों सोसाइटी निवासी उपस्थित रहे और योजनाओं का लाभ उठाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

