Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन 2 (Panchsheel Green 2) सोसायटी में रहने वाले एक शख्स ने मंगलवार को मेंटनेंस का बिल (Maintenance Bill) अधिक भेजने का विरोध किया था। आरोप है कि इसकी शिकायत करने पर मेंटेनेंस मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ मिलकर मारपीट की। इस मामले में पीड़ित संजय शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस (Police) में शिकायत दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और केस दर्ज कर आरोपी मेंटनेंस मैनेजर को अरेस्ट कर लिया है। पढ़िए पूरा मामला…
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: रेजिडेंट को पीटने वाला मेंटेनेंस मैनेजर अरेस्ट
सोसायटी (Society) में रहने वाले संजय शर्मा ने बताया कि वह टावर बी 6 के फ्लैट नंबर 1104 में रहते हैं। हर महीने उसका मेंटेनेंस शुल्क 2015 से अधिक नहीं आता है, लेकिन उनके फ्लैट का बिल 2240 रुपये का भेजा गया।
ये है पूरा मामला?
पीड़ित संजय शर्मा ने बताया कि कल सुबह जब B6 टावर के रेजिडेंट के द्वारा मेंटेनेंस कार्यालय (Maintenance Office) में जाकर लेट पेमेंट फीस के बारे में मैनेजर योगेंद्र से बात करने की कोशिश की तो वहां के स्टाफ व उक्त मैनेजर ने चारों ओर से घेरकर उसे बुरी तरह से मारा।
तत्पश्चात डायल 112 पर निवासियों ने कॉल करने की कोशिश करी परंतु उस पर फोन नहीं लगा। फिर जब इस घटना की शिकायत निवासी एसएचओ बिसरख से करने के लिए फोन किये तो थानेदार साहब झल्लाते हुए उल्टा निवासी पर ही कंस्पायरेसी करने का दोषारोपण लगाने लगते हैं।
बाद में पुलिस की टीम एवं चेरी काउंटी चौकी से पुलिस आती है और निवासियों के शिकायत का संज्ञान लेते हुए सभी गवाहों के रिकॉर्ड तथा सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में लेकर जाती है।
ये भी पढ़ेः Noida: आइसक्रीम के शौकीन बच्चों के पेरेंट्स ख़बर ज़रूर पढ़ें
हम निवासियों की यही मांग है कि उक्त मैनेजर तथा सभी दोषियो पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सजा मिलनी चाहिए एवं उनको मेंटेनेंस से तत्काल हटाया जाना चाहिए। इसके अलावा बिल्डर/मेंटेनेंस के द्वारा मनमानी तरीके से लगाए गए लेट पेमेंट फीस पर जल्द से जल्द यदि संज्ञान नहीं लिया जाता है और उसको नहीं हटाया गया तो हम लोग को उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
मेंटनेंस की तरफ से बिल नहीं भेजा गया
एसएचओ (SHO) ने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी मेंटेनेंस मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पंचशील ग्रुप के सीईओ अंकुर नागर (Ankur Nagar) ने बताया कि मेंटनेंस की तरफ से बिल बढ़ा कर नहीं भेजा गया है। जिस तरह से खर्च हुआ होगा, वही बिल जारी हुआ है। मैनेजर और निवासी दोनों मित्र है, रोजाना बातचीत करते है। किसी आपसी कहासुनी पर विवाद हुआ है।