Greater Noida West: आज एनपीसीएल के नॉलेज पार्क 3 स्थित दफ्तर में दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटियों में आ रही बिजली की समस्याओं के समाधान के लिए एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ मुलाकात की।
ये भी पढ़ेः ग्रेटर नोएडा से दिल को खुश कर देने वाली ख़बर..ज़रूर पढ़िए
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
बैठक में निवासियों ने अपनी-अपनी सोसायटियों में आ रही अलग-अलग प्रकार की बिजली की समस्याओं के बारे में एनपीसीएल के अधिकारियों को अवगत कराया। और बताया कि कैसे सभी बिल्डर्स निवासियों की साथ एनपीसीएल के द्वारा सेक्शन बिजली लोड के अपेक्षा कई गुना ज्यादा बिजली लोड निवासियों को बेच रहा है तथा कैसे सैंक्शन लोड के हिसाब से ही बिजली के सभी इक्विपमेंट्स लगा रखे जिससे जैसे ही निवासियों के द्वारा बिल्डर से ख़रीदे गए।
बिजली लोड के अनुसार बिजली यूज़ करते है वैसे ही बिल्डर के इंटरनल इक्विपमेंट्स, फ्यूज बगैरह उड़ जाते है और एनपीसीएल की बिजली ट्रिप हो जाती है। जिसके बाद डीजल जनरेटर का असली खेल शुरू होता है जोकि निवासियों की गलती के बिना उनके ऊपर जनरेटर का 20-25-30 रूपए पर यूनिट के हिसाब से चार्ज करके निवासियों को लूटा एवं परेशान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः AIIMS में मरीज़ो का इलाज करवाने जाने से पहले बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए
इस बैठक में विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 20 अलग-अलग सोसायटियों के AOA सदस्य एवं निवासीगण भी मौजूद थे।