Greater Noida West: Supertech EV2 में जमकर हुआ बवाल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट की इकोविलेज-2 (Ecovillage-2) सोसाइटी में रविवार देर रात जमकर बवाल हुआ है। पार्किंग से कार निकाल रहे एक ही परिवार के लोगों और एक रेज़िडेंट के साथ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट भी होने लगी। रास्ता रोककर खड़े आरोपी युवक ने साथियों को बुलाकर पीड़ितों पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर पीड़ित परिवार के फ्लैट में काम करने आए इलेक्ट्रीशियन के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इस पूरी घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: पार्क में टहल रही बुजुर्ग पर जर्मन शेफर्ड का हमला

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur सिटी में स्नेचिंग,कपल घायल
पुलिस को मिली शिकायत में मूलरूप से हापुड़ निवासी विजय सिंह चौहान ने कहा कि वह सुपरटेक इकोविलेज-2 सोसाइटी के अपने फ्लैट में काम करा रहे हैं। रविवार रात वह काम कराने के बाद पांच साल के बेटे, पत्नी व इलेक्ट्रीशियन प्रिंस उर्फ अर्जुन के वापस लौट रहे थे। जैसे ही पार्किंग में बी-4 टावर के पास पहुंचे उनकी कार के आगे एक शख्स खड़ा था। उन्होंने हार्न बजाकर उसे हटने को कहा। आरोप है कि युवक हटने के बजाय कार में लात मारने लगा। विजय उनकी पत्नी और बेटे कार से बाहर आ कर इसका विरोध करने लगे। इस पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। उसने तीन साथियों को बुलाकर हमला बोल दिया।
बीच बचाव करने पर आरोपी ने प्रिंस के सिर पर किसी ने अचानक हथियार से वार किया। प्रिंस के गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपी वहां से भाग निकले। आरोप है कि इस दौरान काफी लोग और निजी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। लेकिन मूकदर्शक बने रहे। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
सोसाइटी में सुरक्षा के मुद्दे पर निवासी करेंगे प्रदर्शन
इकोविलेज-1 सोसाइटी में में युवती से दुष्कर्म की वारदात के बाद इकोविलज-2 में मारपीट की घटना से सोसाइटीवासियों में काफी नाराजगी है। निवासियों ने ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में सुरक्षा के इंतजाम पर सवाल उठाए हैं। इकोविलेज-2 निवासी शनिवार को इस मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi