Greater Noida West: महागुन मंत्रा में हरियाली तीज

एंटरटेनमेंट दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी महागुन मंत्रा(Mahagun Mantra) में हरियाली तीज का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। खास मौके पर सजी-संवरी महिलाएं बेहद आकर्षक नज़र आ रही थीं। कहते हैं सावन में इस तरह के उत्सव के आयोजन से भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती प्रसन्न होकर सुहागिन औरतों के सुहाग की रक्षा करते हैं साथ ही उन्हें सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी प्रदान करते हैं ।


सोसायटी में आयोजित कार्यक्रम में अविवाहित कन्याओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ऐसी मान्यता है कि हरियाली तीज का व्रत करने व उत्सव में हिस्सा लेने से अविवाहित कन्याओं को मनोवाच्छित वर की प्राप्ति होती है और उनका जीवन सुखमय रहता है ।


महागुन मंत्रा सोसायटी में आयोजित खास अवसर पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था । इस अवसर पर हरे रंग के परिधानों में सजधज कर आई महिलाओं ने जम कर सोलो डाँस किया। मिर्जापुरी कजरी सैंया मोरे अँगूठी के नगिनवाँ पिया रंगूनवाँ गईले ना पर जम कर थिरकती महिलाओं ने दर्जन भर कजरी गीत के साथ तम्बोंला आदि खेलों के माध्यम से देर तक खूब मस्ती करती रहीं ।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने आई महिलाओं को सुहाग की पोटली रिटर्न गिफ्ट के तौर पर आयोजकों द्वारा भेंट की गई । कार्यक्रम में वीना पाण्डेय, सुरुचि पाण्डे, तूलिका गुप्ता, प्रियंका, प्रेरणा, वन्दना, स्तुति झा सहित तमाम महिलाओं ने हिस्सा लिया।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi