डॉ. महेश शर्मा का प्रयास..डबल इंजन सरकार के प्रयास से यूपी का विकास

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida: गौतमबुद्ध नगर के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) हर दिन गौतमबुद्ध नगर के गावों में पहुंच रहे हैं। अपने सासंद को गांव गांव जाकर लोगों से मिलते देख गौतमबुद्ध नगर के लोगों में काफी खुशी है। आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के सासंद डॉक्टर महेशा शर्मा गांव चलो अभियान के तहत गौतमबुद्ध नगर के गांवों में जाकर लोगों से मुलाकार कर उनकी समस्याओं को न सिर्फ सुन रहे हैं बल्कि उनका तुरंत निदान की भी कोशिश कर रहे हैं। सांसद के इस गांव चलो अभियान में क्षेत्र के लोग भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः नोएडा में एक और मेट्रो लाइन पर योगी सरकार ने लगाई मुहर..ये होगा रूट

इसी कड़ी में गांव चलो अभियान के क्रम में डॉक्टर महेश शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के जेवर विधानसभा स्थित ग्राम सभा लुक्सर एवं खानपुर पहुंचे और यहां आयोजित गाँव चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रिय ग्रामवासियों से संवाद किया। इस दौरान सासंद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया।

इस अभियान के क्रम में गौतमबुद्ध नगर के संसदीय क्षेत्र स्थित जेवर विधानसभा (Jewar Assembly) के ग्राम सभा सिरसा व सलेमपुर गुर्जर भी पहुंचे। डॉक्टर शर्मा ने यहां के लोगों की समस्याएं सुनी साथ ही केंद्र और यूपी की डबल इंजन सरकार की योजनाओं की जानकारी भी ग्रामवासियों को दी। साथ ही कार्यक्रम में सासंद डॉक्टर महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र में एक बार पुनः कमल खिलाने की अपील की।


आपको बता दें लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी आलाकमान ने गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें लोकसभा का टिकट दिया है।