Greater Noida West

Greater Noida West: चार मूर्ति अंदर पास को लेकर अच्छी खबर आ गई

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West के चार मूर्ति पर बन रहे निर्माणाधीन अंडरपास को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति (Char Murti) पर बन रहे निर्माणाधीन अंडरपास (Underpass) को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी (Ravi Kumar NG) ने मंगलवार को अंडरपास की छत का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इससे नोएडा से आने-जाने वाले वाहन चालकों को आंशिक रूप से राहत मिलेगी और जाम की समस्या में कमी आएगी।

Pic Social Media

सीईओ ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा

सीईओ रवि कुमार एनजी ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना विभाग के अधिकारियों से अंडरपास के कार्य की प्रगति की जानकारी ली और सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीईओ ने अंडरपास की छत का काम जल्द पूरा कर इसे वाहनों के लिए खोलने पर जोर दिया, ताकि यातायात की समस्या से निजात मिल सके। अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास का पूरा निर्माण कार्य छह महीने में पूर्ण होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी के सीनियर सिटीजन गजब ही धमाल मचा रहे हैं!

सर्विस मार्ग और बस-वे पर भी ध्यान

निरीक्षण के दौरान सीईओ ने सभी सर्विस मार्गों को दुरुस्त और चौड़ा करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने 130 मीटर चौड़ी सड़क का जायजा लिया और बस-वे के निर्माण को इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने का आदेश दिया। इन कार्यों से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को और बेहतर करने में मदद मिलेगी।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Meta: मेटा में इंजीनियर्स के लिए मौक़ा, हिंदी चैटबॉट तैयार करने के हर घंटे मिलेंगे 4500 रुपये

सूरजपुर-गाजियाबाद मार्ग होगी आसान

चार मूर्ति चौक (Char Murti Chowk) पर बन रहे 760 मीटर लंबे और 30 मीटर चौड़े अंडरपास के निर्माण से सूरजपुर से गाजियाबाद और गाजियाबाद से सूरजपुर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को बिना रुकावट के अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। अंडरपास के दोनों तरफ 280-280 मीटर के रैंप बनाए जा रहे हैं, जो यातायात को और सुगम बनाएंगे। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।