ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी महागुन मंत्रा-1(Mahagun Mantra-1) के निवासियों के लिए अच्छी ख़बर है। सोसाइटी में मेंटेनेंस को लेकर पिछले एक महीने से चला आ रहा विवाद ख़त्म हो गया। महागुन के चीफ प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती अन्नु चौधरी के हस्तक्षेप के बाद ये विवाद ख़त्म हो गया।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West की इस सोसायटी में पानी को लेकर बवाल
यहाँ के लोगों का कहना था कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दूसरी सोसाइटियों के मुकाबले महागुन मंत्रा-1 का मेंटेनेंस शुल्क सबसे ज्यादा था। 3.54 पैसे का भुगतान करने के बाद भी उन्हें वो संतोषजनक सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। सोसाइटी में हरियाली, सुरक्षा की स्थिति ठीक नहीं है । पजेशन के दो वर्ष बाद भी सोसाइटी का स्वीमिंग पूल अभी भी निर्माणाधीन है ।सुरक्षा के लिहाज से यहाँ पर्याप्त सीसी टीवी कैमरे नहीं लगायें गये हैं।
ये भी पढ़ें: Noida की इस सोसायटी से आई दिल दहला देने वाली तस्वीर
निवासियों के साथ मौके पर उपस्थित श्रीमति अन्नू चौधरी व उनकी टीम के करीब एक दर्जन लोगों ने निवासियों कि समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना व सभी समस्याओं का निस्तारण एक हफ्ते में करने का आश्वासन दिया। साथ ही ये भी कहा कि भविष्य में सोसाइटी को साफ सफाई, सुरक्षा व मेंटेनेंस से सम्बन्धित किसी प्रकार कि समस्या नहीं होने दी जाएगी । स्वीमिंग पूल हर हाल में 20 मई तक शुरू हो जाएगा । उन्होंने बताया कि कूड़ा निस्तारण मशीन व मेकेनिकल पार्किंग के लिये वेंडर का चयन हो चुका है शीघ्र ही इसे चालू करा दिया जायेगा । उनके आश्वासन पर निवासियों ने मेंटेनेंस शुल्क जमा कराने की सहमति दे दी है ।
इस अवसर पर जे पी पाण्डेय, देवेंद्र जाखड़, राजेश कुमार, के के एस नेगी, के एम चौबे, हेमन्त राठी, आर के मौर्या, प्रेम कुमार शकुन्तला चौबे, प्रियंका, चेतना, भावना,यशोदा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।