Greater Noida West

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए अच्छी ख़बर, इन 3 जगहों पर बनेंगे फुटओवर ब्रिज

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट
Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। तेज रफ्तार ट्रैफिक (Traffic) के बीच सड़क पार करना अब और सुरक्षित व आसान होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने क्षेत्र में 3 जगहों पर फुट ओवर ब्रिज (FOB) के निर्माण की योजना बनाई है। इन ब्रिजों के बनने से हजारों निवासियों को रोजमर्रा की आवाजाही में बड़ी सुविधा मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

कहां-कहां बनेंगे फुट ओवर ब्रिज?

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुताबिक, ताज एक्सप्रेसवे और 130 मीटर रोड पर कुल तीन फुट ओवर ब्रिज प्रस्तावित हैं। पहला एफओबी सेक्टर-16सी में बनाया जाएगा, जो गौर सिटी-2 सहित आसपास की कई बड़ी आवासीय सोसायटियों को जोड़ेगा। दूसरा एफओबी सेक्टर-4 में होगा, जो गौर सिटी-1 के निवासियों और गौर सिटी मॉल तक पहुंचने वाले लोगों के लिए सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित करेगा। तीसरा ब्रिज इटेहरा चौक (130 मीटर रोड) पर बनेगा, जो क्रॉसिंग रिपब्लिक और सौंदर्यम सोसायटी के बीच सुगम आवागमन प्रदान करेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बिजली की लाइनें बन रही हैं चुनौती

इन फुट ओवर ब्रिजों के निर्माण में सबसे बड़ी अड़चन बिजली की हाई वोल्टेज लाइनें हैं। 33 केवी और 11 केवी की इन लाइनों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्राधिकरण इस कार्य पर लगभग 2.5 करोड़ रुपये खर्च करेगा। विद्युत विभाग ने अगले 6 महीनों में इस शिफ्टिंग को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport: 30 अक्टूबर नहीं फिर कब होगा नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन, पढ़िए पूरी डिटेल

पीपीपी मॉडल पर होगा निर्माण

इन फुट ओवर ब्रिजों (Over Bridges) का निर्माण पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत किया जाएगा। निर्माण करने वाली एजेंसी को ब्रिजों पर विज्ञापन लगाने की अनुमति दी जाएगी, जिससे वे अपनी लागत वसूल कर सकें। यह मॉडल न केवल निर्माण को तेज करेगा, बल्कि प्राधिकरण पर वित्तीय बोझ भी कम करेगा।