Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 5 लाख लोगों के लिए ट्रैफिक जाम से राहत की खुशखबरी आई है।
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 5 लाख लोगों के लिए ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से राहत की खुशखबरी आई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने सैनी गोलचक्कर से वैदपुरा (Vaidpura) और सादुल्लापुर होते हुए दादरी में जीटी रोड (GT Road) तक नई सड़क बनाने की तैयारी तेज कर दी है। लगभग एक किलोमीटर लंबे हिस्से के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। यह सड़क 80 मीटर चौड़ी होगी और इसके बनने से आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

130 मीटर चौड़ी सड़क का जीटी रोड से होगा कनेक्शन
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क को दादरी में जीटी रोड से जोड़ना प्रस्तावित है। यह सड़क सैनी गोलचक्कर से शुरू होकर सुनपुरा, वैदपुरा, सादुल्लापुर, मारीपत और अच्छेजा होते हुए बादलपुर कोतवाली के सामने जीटी रोड से जुड़ेगी।
यह सड़क कुल लगभग 6 किलोमीटर लंबी होगी। वर्तमान में अच्छेजा के पास कुछ हिस्से का निर्माण हो चुका है। हालांकि पूरी परियोजना के लिए अभी जमीन का अधिग्रहण बाकी है। फिलहाल उपलब्ध जमीन पर करीब एक किलोमीटर में निर्माण कराया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सभी 10 पुलिस चौकियों पर UP कल्चरल फोरम एवं नेफोमा ने बैठने के लिए बेंच और पौधे दिए
किसानों से जमीन खरीद पर बातचीत जारी
अधिकारियों के अनुसार, परियोजना के शेष हिस्से के लिए किसानों से जमीन खरीदने को लेकर बातचीत चल रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए इस सड़क का निर्माण बेहद जरूरी माना जा रहा है। सड़क तैयार होने के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोग सीधे जीटी रोड से जुड़ जाएंगे और लाखों लोगों को फायदा होगा।
अन्य सड़कें भी होंगी कनेक्ट
प्राधिकरण के अनुसार, दादरी-रूपवास बाईपास (Dadri-Rupwas Bypass) को 130 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने के लिए तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। यह सड़क तिलपता गोलचक्कर से आगे शुरू होगी। इसके लिए 250 मीटर हिस्से में भूमि का अधिग्रहण पहले ही किया जा चुका है। साथ ही, 130 मीटर चौड़ी सड़क को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए सिरसा गोलचक्कर से आगे इसका विस्तार करने की तैयारी चल रही है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बच्चे का कष्ट देखकर हार गई मां, Ace City से दिल को झकझोर देने वाली घटना
प्राधिकरण सीईओ ने क्या कहा?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी (Ravi Kumar NG) ने कहा, ‘लोगों को जाम की समस्या से जूझना न पड़े, इसके लिए ट्रैफिक दबाव वाली सड़कों को मुख्य मार्गों से जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है। 130 मीटर चौड़ी सड़क को दादरी जीटी रोड से जोड़ा जाएगा। कुछ हिस्सों में जमीन का अधिग्रहण बाकी है। प्राधिकरण के कब्जे वाली जमीन पर सड़क का काम शुरू करने के लिए परियोजना विभाग को निर्देश दिए गए हैं।’

