चंडीगढ़ से भी खूबसूरत होगा नोएडा एक्सटेंशन

दिल्ली NCR

देश के खूबसूरत शहरों में से एक चंडीगढ़ की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सजाने-संवारने की तैयारी की जा रही है। लिहाजा ग्रेटर नोएडा में जल्द ही जापान और चंडीगढ़ की तर्ज पर ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी। ग्रीन बेल्ट के तहत कई तरह के खुशबूदार फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। ग्रीन बेल्ट विकसित करने वाली कंपनी को ही इसके रखरखाव का ठेका दिया जाएगा। जिसके तहत ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सेक्टर-116 में इस पैटर्न पर काम की शुरुआत कर सकती है। हाल ही में नोएडा अथॉरिटी के अफसरों ने सेक्टर-116 का दौरा भी किया है।

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो ग्रीन बेल्ट विकसित करते वक्त खासतौर पर खुशबू बिखेरने वाले अमलतास, गुलमोहर, कचनार व कुरैसिया के पौधे लगाए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के 7 किमी के दायरे में ग्रीन बेल्ट
विकसित की जाएगी। ग्रीन बेल्ट का एरिया 4.71 लाख वर्गमीटर होगा। जगह मिलने के हिसाब से 10 मीटर, 20 मीटर, 30 मीटर, 75 मीटर और 100 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट विकसित की जाएगी।

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले इसे टेकजोन-4,टेकजोन-7, सेक्टर 16सी, सेक्टर 01, 12 और 16 में विकसित की जाएगी। ग्रीन बेल्ट विकसित करने के साथ ही नोएडा अथॉरिटी की योजना शहर के पार्कों को भी और ज्यादा हरा-भरा बनाने की है। अथॉरिटी के अनुसार शहर में छोटे-बड़े बड़ी संख्या में पार्क हैं। बावजूद इसके अगर किसी पार्क में जगह बाकी है तो पार्क के किनारे-किनारे एक ही प्रजाति वाले छायादार पेड़ और फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। जिससे इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा।

Read: Greater noida newsGreater noida authoritykhabrimedialatest news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *