Bardhaman builder accused of cheating 500 flat buyers

Greater Noida: वर्धमान बिल्डर रॉयल वॉकवे प्रोजेक्ट में खरीददारों के करोड़ों लेकर नहीं दे रहा पजेशन

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

नेफोमा से मिले फ्लैट खरीददार ।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रॉयल वॉकवे नाम से प्रोजेक्ट लॉन्च कर वर्धमान इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड पर करीब 500 खरीददारों को धोखा देने का आरोप है। आपको बता दें कि वर्धमान बिल्डर द्वारा विधि इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड से समझौता कर जगत फार्म गामा 1 सेक्टर में यह प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा में ‘मौत’ बांटने वाले टावर, स्ट्रक्चरल ऑडिट में चौंकाने वाला खुलासा

खरीददारों ने बताया प्रोजेक्ट पूरी तरीके से बनकर कंप्लीट है बिल्डर ने पूरा पैसा भी ले लिया लेकिन खरीदारों को उनका पजेशन नहीं दिया जा रहा है जिससे सैकड़ो कमर्शियल शॉप खरीददार सड़कों पर धक्के खा रहे है अफसर के दफ्तर में चक्कर लगा रहे हैं।

आज वर्धमान बिल्डर के रॉयल वॉकवे प्रोजेक्ट के खरीददारों के प्रतिनिधि नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान से मिलने गए और उनको अपनी समस्या बताइ नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने उनसे कहा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से मुलाकात कर इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा इस प्रोजेक्ट में लगभग 40 करोड रुपए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिल्डर के ऊपर बकाया है जिसकी वजह से ओसी सीसी नहीं मिल पा रहा है बिल्डर की गलती का खामियाजा खरीददार उठा रहे है जिन्होंने अपनी जिंदगी भर की पूजी बिल्डर को सौंप दी और बिल्डर गायब है ।

खरीददार तरुण यादव ने बताया की वर्धमान बिल्डर के डायरेक्टर राजू वर्मा से संपर्क करने की कई बार कोशिश की लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही है ना ही वह फोन उठाते हैं और जो कंस्ट्रक्शन कंपनी कम कर रही थी विधि इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड उनके डायरेक्टर विपुल शर्मा और पीके शर्मा भी बातचीत करने को तैयार नहीं है जिससे सैकड़ो खरीददार दर दर की ठोकरे खा रहे हैं। मीटिंग में धीरेंद्र यादव, राजीव अग्रवाल, तरुण यादव, उर्वशी गोगोई, रविंद्र सिंह आदि ने भाग लिया।