Greater Noida

Greater Noida: 3 बच्चों की जान का दुश्मन बना ट्रांसफॉर्मर

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida में बड़ा हादसा, ट्रांसफॉर्मर बना 3 बच्चों की जान का दुश्मन

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में 3 बच्चों की जान बाल-बाल बच गई। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के एक ट्रांसफॉर्मर (Transformers) में आग (Fire) लगने के बाद भयंकर धमाका हुआ। जिस वक्त यह धमाका हुआ, उसी समय 3 बच्चे वहां से जा रहे थे। केवल 3 सेकंड का फासला था, नहीं तो एक बड़ी घटना घट जाती और तीनों बच्चे काल के गाल में चले जाते।
ये भी पढ़ेंः Noida: बीटेक के स्टूडेंट के साथ हो गया बड़ा खेल..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि वहां की सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में देखा जा सकता है कि एक शांत गली में वैन खड़ी है। वैन के पीछे से 2 लड़कियां और 1 लड़का आ रहा है। लड़कियां वैन को क्रॉस कर आगे बढ़ती हैं और जो लड़का पीछे चल रहा था, वो भी दौड़ने लगता है। अगले ही सेकंड जोरदार धमाका होता है। धमाके के साथ ही आग का गोला उठता है। इस दौरान लड़कियां चीखती हैं और भागने लगती हैं। जिस जगह धमाका हुआ, वहां वैन खड़ी थी और वैन का ड्राइवर भी फौरन गाड़ी को भगाने लगता है और धमाके वाली जगह चारों तरफ आग ही आग फैल जाती है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के लोगों को नए साल पर परिवहन विभाग का तोहफ़ा!

आपको बता दें कि जिस जगह यह धमाका हुआ, वहां बिजली का ट्रांसफॉर्मर (Transformers) लगा हुआ था। ये धमाका भी ट्रांसफॉर्मर में ही हुआ और इसके बाद आग लग गई। हालाकि राहत की बात यह रही कि हादसे में गली से गुजर रहे तीनों बच्चे बाल बाल बच गए। पूरा मामला ग्रेटर नोएडा की दनकौर कोतवाली क्षेत्र के उस्मानपुर गांव का है। आस पास के लोगों का कहना है कि यहां ट्रांसफॉर्मर से काफी दिनों से ऑयल लीकेज हो रहा था। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया था।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित स्वस्थम अस्पताल के बाहर भी कुछ दिन पहले ही ऐसी घटना हुई थी। जहां अस्‍पताल के बाहर मौजूद ट्रांसफॉर्मर में आग लगी थी। हालांकि बाद में आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया था। आग लगने के कारण से सामने खड़ी बाइक समेत अन्य सामान जल गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।