Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक बस-वे का निर्माण जल्द होगा पूरा, फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida और ग्रेनो वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर बस-वे का निर्माण कार्य तेजी से जारी है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट (Greno West) को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क पर बस-वे (Busway) का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। अधिकारियों का कहना है कि अगले साल जनवरी तक दोनों तरफ बस-वे का काम पूरा कर लिया जाएगा। अब तक लगभग 15 किलोमीटर हिस्से में निर्माण पूरा हो चुका है। इसके तैयार होने के बाद यह सड़क 12 लेन की हो जाएगी, जिससे लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी और सफर और भी सुगम होगा। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

27 किलोमीटर में जारी है बस-वे का निर्माण कार्य

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) के अधिकारियों के अनुसार, 130 मीटर चौड़ी सड़क पर लगभग 27 किलोमीटर हिस्से में बस-वे का काम चल रहा है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मूर्ति से रोजा गोलचक्कर, रोजा से मिलक गोलचक्कर और मिलक से सैनी गोलचक्कर तक नोएडा की दिशा में निर्माण कार्य जारी है। वहीं, सुपरटेक जार सोसाइटी के पास से डाढ़ा तक और प्राधिकरण कार्यालय के समीप 105 मीटर सड़क वाले गोलचक्कर से सेक्टर पाई गोलचक्कर तक दोनों ओर बस-वे का निर्माण चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः Ice cream: आइसक्रीम के नाम पर धोखा, पढ़िए ये सनसनीखेज़ रिपोर्ट

जनवरी 2026 तक पूरा होगा पहला चरण

वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह (Narottam Singh) ने कहा कि परियोजना के पहले चरण में जरूरत वाले स्थानों पर 130 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ 10.5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। इस कार्य को जनवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्राधिकरण ने कार्यदायी संस्थाओं को समय पर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण के पूरा होने के बाद शेष हिस्से की योजना तैयार की जाएगी।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ई-बसों के संचालन की तैयारी भी तेज

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुरू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न शहरों से ई-बसों का संचालन किया जाएगा। गाजियाबाद और मेरठ की ओर से आने वाली बसें 130 मीटर चौड़ी सड़क से होकर गुजरेंगी। इन बसों को बिना किसी रुकावट के एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए प्रमुख सड़कों का चौड़ीकरण और बस-वे निर्माण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में निवेश के नाम पर इंजीनियर से 80 लाख रुपये ठगे, WhatsApp ग्रुप से हुआ खेल

एयरपोर्ट और यमुना सिटी को जोड़ेगा बस-वे नेटवर्क

प्राधिकरण का लक्ष्य है कि 130 मीटर चौड़ी सड़क के माध्यम से नोएडा एयरपोर्ट और यमुना सिटी को सुगमता से जोड़ा जाए। इसके लिए सड़क विस्तार और बस-वे परियोजना पर समानांतर रूप से काम किया जा रहा है। बस-वे के पूरा होने से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि लोगों का सफर भी तेज और सुविधाजनक होगा।