मासिक सफ़ाई अभियान का संकल्प लिया
Greater Noida News: लंबे समय से सोसाइटी के आस-पास फैली गंदगी और अस्वच्छ माहौल के संबंध में निवासियों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस लापरवाही से बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडराने लगा।
ये भी पढ़ें: Greater Noida Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम, पूरी डिटेल पढ़िये

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए निवासियों ने अब इंतज़ार न करने का निर्णय लिया। फैसिलिटी की हाउसकीपिंग टीम के सहयोग से उन्होंने खुले नालों के किनारे और सोसाइटी के बाहरी हिस्सों में बड़े पैमाने पर सफ़ाई अभियान शुरू किया। इस अभियान में वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं और बच्चों तक—समाज के हर वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज के सामने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: इस सोसायटी में निकला 7 फ़ीट लंबा कोबरा, मचा हड़कंप

निवासियों ने यह भी संकल्प लिया है कि यह पहल अब लगातार जारी रहेगी। अब से हर महीने सामूहिक सफ़ाई अभियान आयोजित किया जाएगा ताकि सोसाइटी और उसके आसपास का वातावरण स्वच्छ और सुरक्षित बना रहे। “स्वच्छता ही स्वास्थ्य और सुखी जीवन की कुंजी है।” इसी विश्वास के साथ एटीएस होमक्राफ्ट नोबिलिटी के निवासियों ने यह कदम उठाया है, जो केवल जिम्मेदारी का निर्वहन ही नहीं, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी है।


