Greater Noida: परी चौक-एक्सपो मार्ट का रास्ता बंद करने की तैयारी

दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida Traffic Diversion : उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार उत्तर प्रदेश इंटरनेशल ट्रेड शो 2023 (UP International Trade Show 2023) के नाम से सरकारी मेला लगेगा। 21 सितंबर से 25 सितंबर तक पांच दिनों तक लगने वाले इस मेले में एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार करने की योजना बनाई गई है।

ये भी पढ़ेंः 8-10 सितंबर.. दिल्ली-NCR में क्या खुला रहेगा और क्या बंद?

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः पैरेंट्स ध्यान दें..दिल्ली के स्कूल की ख़बर, हैरान करने वाली है..

ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के ट्रैक 22 से 24 सितंबर के बीच इंडिया मोटरजीपी व इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 21 से 25 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2023 का आयोजन होना है।
ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर
ट्रैफिक पुलिस की ओर से होने वाले दो बड़े आयोजन को लेकर ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए खास तैयारियां की हैं। जिससे यहां आने वाले लोगों को ट्रैफिक संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़। हालांकि इस दौरान परी चौक से एक्सपो मार्ट की तरफ जाने वाले मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Pic Social Media

इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के पास ऐसा रहेगा ट्रैफिक
परीचौक से नालेज पार्क की तरफ जाने वाले वाहन चालक ओमेक्स माल के सामने से होकर आइएफएस विला गोल चक्कर से यूटर्न लेकर गलगोटिया अंडरपास नालेज पार्क की तरफ जा पाएंगे।
वाहन चालक शारदा विश्वविद्यालय गोल चक्कर के पास से एलजी चौक या बजाज चौक की तरफ से जगत फार्म होकर परीचौक व सूरजपुर होते हुए नोएडा समेत अन्य जगहों पर जा सकेंगे।
सूरजपुर से नालेज पार्क आने वाले वाहन चालक एलजी चौक और जगत फार्म गोल चक्कर से यूटर्न लेकर ईशान कालेज के सामने से नालेज पार्क जा सकेंगे।

करीब दस लाख लोगों के आने की उम्मीद

ट्रैफिक पुलिस का आकलन है कि दोनों ही आयोजन के दौरान करीब दस लाख लोग से अधिक नोएडा एनसीआर के अलावा विदेश से आएंगे। शनिवार को ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में ट्रैफिक डीसीपी अनिल कुमार ने पुलिस के अलावा प्राधिकरण, प्रशासन, परिवहन विभाग और ऑटो रिक्शा यूनियन के अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने कहा कि शहर में ऑटो-रिक्शा के लिए नियम बनाए जाएंगे। कोई भी आटो-रिक्शा किसी चौराहे के आसपास 100 मीटर के दायरे में खड़ा नहीं होगा। ऑटो-रिक्शा के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था की जाएगी, जो मुख्य मार्ग से अलग होगी।
उसी पार्किंग में ही आटो खड़े होंगे और सवारी को बैठक तत्काल रवाना होंगे। इसके लिए चौराहे के आसपास टीम तैनात की जाएगी। किसी चौराहे या मुख्य मार्ग पर ऑटो-रिक्शा के खड़े होने की अनुमति नहीं होगी।
Read UP International Trade Show 2023, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi