नोएडा एक्सटेशन..फीस बढ़ोतरी के खिलाफ़ पैरेंट्स का एक्शन..तस्वीरें देखें

एजुकेशन

प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाने को लेकर पैरेंट्स अब स्कूल से आर-पार के मोड में आ गए हैं। स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है। ग्रेटर नोएडा एक मूर्ति चौक पर रविवार का दिन बेहद खास रहा। आज के दिन स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पेरेंट्स इकट्ठा हुए और निजी स्कूलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने एक आवाज में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जमकर आवाज उठाई। प्रदर्शन मैं शामिल लोगों ने स्कूलों में हो रही लूट के खिलाफ प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए जमकर नारेबाजी की और बैनर पोस्टर लेकर स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ हल्ला बोला।

क्यों विरोध प्रदर्शन ?

विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों का आरोप है कि निजी स्कूल पेरेंट्स के साथ मनमानी रवैया अपना रहा है। कुछ स्कूल किताबें और ड्रेस के लिए खास दुकानों पर सही सामान खरीदने का दबाव बना रहे हैं। प्राइवेट स्कूलों के इस कारनामे के बाद अभिभावकों ने शिक्षा माफियाओं के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। एक पेरेंट्स के मुताबिक उनका बच्चा एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता है। लेकिन स्कूल मैनेजमेंट बच्चे और उनके पेरेंट्स पर किताबों और ड्रेस के लिए खास दुकान से ही खरीदारी करने का दबाव बना रहा है।

स्कूलों पर मनमानी के आरोप

ऑल नोएडा स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के महासचिव के. अरुणाचलम के मुताबिक- प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा के आड़ में माफिया गिरी शुरू कर दी है। अंदाजा इस बात से लगा सकते हो कि अब स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से किताबें बेचने वालों के साथ भी सांठगांठ हो गई है। स्कूल के द्वारा बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है कि विशेष दुकान से ही किताबें खरीदी जाए। आरोप है कि बकायदा इसको लेकर पर्ची बनाई जाती है। अगर उस पर्ची पर दुकानदार के साइन ना हो तो किताबें स्कूल वाले एक्सेप्ट नहीं करते हैं और वापस करने के लिए दबाव बनाते हैं। जो बिल्कुल भी सही नहीं है।