Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के रेलवे फाटक का दिल दहला देने वाला वीडियो

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida में एक रेलवे फाटक पार करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो (Video) सामने आया है, जिसमें एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा दादरी थाना क्षेत्र के बोड़ाकी रेलवे फाटक (Bodaki Railway Gate) पर हुआ। मृतक युवक की पहचान दतावली गांव निवासी 19 वर्षीय तुषार के रूप में की गई है। घटना का पूरा CCTV फुटेज (CCTV Footage) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हादसे के पल-पल की तस्वीरें कैद हैं। देखिए दहला देने वाला वीडियो…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष से मौत को टाला जा सकता है?

शादी से पहले हुआ दर्दनाक हादसा

बताया जा रहा है कि तुषार की शादी अगले महीने 22 नवंबर को तय थी। परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, लेकिन अचानक इस घटना ने खुशियों को मात में बदल दिया। तुषार दो भाइयों में सबसे बड़ा था और हाल ही में उसने 12वीं की परीक्षा पास की थी। अभी उसने किसी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया था।

कैसे हुआ हादसा?

आपको बता दें कि रविवार दोपहर करीब 3 बजे बोड़ाकी रेलवे फाटक (Bodaki Railway Gate) के पास यह हादसा हुआ। वीडियो फुटेज में साफ दिखता है कि तुषार तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए फाटक के पास पहुंचा। फाटक बंद होने के बावजूद उसने रुकने की बजाय ट्रैक पार करने की कोशिश की। सड़क पर मिट्टी होने के कारण बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा।

तुषार ने तुरंत खड़ा होकर बाइक उठाने की कोशिश की, लेकिन इतने में तेज रफ्तार ट्रेन आ गई। घबराहट में उसने बाइक छोड़ दी और पटरी से हटकर आगे भागने लगा, मगर ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह उसकी चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Pic Social Media

पुलिस और आरपीएफ की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही दादरी आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार, यह मामला लापरवाही से हुई मौत के तहत दर्ज किया गया है। साथ ही घटना का वीडियो जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में स्काईवॉक, जानिए कहां से कहां तक बनेगा मिनी ब्रिज

परिवार में छाया मातम

तुषार की मौत की खबर मिलते ही परिवार और गांव में मातम छा गया। जिस घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए रेलवे प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।