Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के निवासियों (Inhabitants) के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Development Authority) ने दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड को चौड़ा करने की योजना तैयार की है। इस योजना के तहत हिंडन (कुलेसरा पुस्ता) से सूरजपुर की ओर लगभग दो किलोमीटर लंबे हिस्से में सड़क दोनों ओर से चौड़ी की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि डीएससी रोड नोएडा (DSC Road Noida), ग्रेटर नोएडा और दादरी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। इस पर दिन-रात भारी संख्या में वाहन चलते हैं। कुलेसरा और हल्दौनी में बाजार होने के कारण इस मार्ग पर खासकर व्यस्त समय में जाम लगना आम बात है। अतिक्रमण की वजह से भी आवागमन प्रभावित होता है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ला रेजिडेंशिया के निवासियों का बिल्डर के खिलाफ़ हल्लाबोल
एक से दो मीटर तक बढ़ेगी चौड़ाई
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार निम (Rajesh Kumar Nim) ने कहा कि हिंडन से सूरजपुर की ओर मुख्य सड़क को एक से दो मीटर तक चौड़ा किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम हो सके। साथ ही सर्विस रोड की मरम्मत की जाएगी और जहां नालियां नहीं हैं, वहां नई नालियों का निर्माण किया जाएगा।
एक माह में शुरू होगा निर्माण कार्य
प्राधिकरण ने कहा कि निर्माण कार्यों को लेकर निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और एक महीने के भीतर काम शुरू कर दिया जाएगा। इन कार्यों पर कुल 8.15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक औद्योगिक निवेश और शहरी विस्तार के चलते ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की उड़ान सेवाएं जल्द शुरू होने वाली हैं, ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना जरूरी हो गया है।
सूरजपुर और तिलपता में होगा सड़क पुनर्निर्माण
प्राधिकरण (Authority) के अनुसार कुलेसरा और हल्दौनी क्षेत्र में डीएससी रोड को चौड़ा करने के साथ-साथ सूरजपुर और तिलपता में सड़क का पुनर्निर्माण भी किया जाएगा। इस दिशा में तैयारी शुरू हो चुकी है और वर्ष के अंत तक डीएससी मार्ग पर यातायात काफी आसान हो जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः Jaypee: जेपी के फ्लैट ख़रीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी!
जानिए प्राधिकरण सीईओ ने क्या कहा?
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, सीईओ, एनजी रवि कुमार (NG Ravi Kumar) ने कहा, ‘डीएससी मार्ग को कुलेसरा और हल्दौनी क्षेत्र में चौड़ा करने की योजना बनाई गई है। इस काम के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा 130 मीटर चौड़ी सड़क को भी तेजी से चौड़ा किया जा रहा है। इससे लोगों को जाम से राहत मिलेगी।’

