Greater Noida में बनेंगे 4 नए ड्राइविंग सेंटर
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में 4 नए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की योजना को शासन से मंजूरी मिल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साल 2025 के दिसंबर तक सभी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (Driving Training Center) खुल जाएंगे। हालांकि, नोएडा (Noida) में सेंटर नहीं होने के कारण स्थानीय निवासियों को अब भी दादरी स्थित ड्राइविंग सेंटर पर ही जाना पड़ेगा। क्योंकि इन चारों में से एक भी सेंटर नोएडा में नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Noida: सस्ती क़ीमत पर अथॉरिटी के प्लॉट..ये रही डिटेल

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ग्रेटर नोएडा के लोगों की खत्म हुई परेशानी
शासन की ओर से एक्सिलरेट इंस्टीट्यूट (Accelerate Institute), सफायर अपलायंसेस, अन्नू इलेक्ट्रिकल्स और वाईबी बिल्डर्स को संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, इनमें से कोई भी सेंटर नोएडा में नहीं बनाया जाएगा, जिससे नोएडा के निवासियों को अब भी इस पहल का सीधा लाभ नहीं मिल सकेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर आ गई
लोगों को होगा लाभ
गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के ग्रेटर नोएडा में नए 4 ट्रेनिंग सेंटरों के खुलने से जिले में ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल हो जाएगी। इसके साथ ही बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओं के जरिए सड़क सुरक्षा मानकों में सुधार की उम्मीद है। इस फैसले से जिले के नागरिकों को न केवल ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे। बल्कि ड्राइविंग सीखने का एक व्यवस्थित और पारदर्शी माध्यम भी मिलेगा।