Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद..नॉन स्टॉप दौड़ेगी आपकी गाड़ी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा हरियाणा
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद पहुंचना होगा आसान, और बेहतर होगी कनेक्टिविटी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद (Faridabad) आने जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से फरीदाबाद (Faridabad) का सफर आसान होने जा रहा है। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा आवाजाही करने वाले लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी है। मार्च से मंझावली पुल (Manjavali Bridge) के शुरू होने से फरीदाबाद (Faridabad) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच यात्रा आसान हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने इस पुल के बचे हुए कार्य को पूरा करना शुरू कर दिया है। जिससे इस पुल को लोगों के लिए जल्द से जल्द खोल दिया जाए। जिले में स्मार्ट सिटी (Smart City) से ग्रेटर नोएडा की कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए 24 किलोमीटर लंबी परियोजना पर काम चल रहा है। इस परियोजना के तहत गांव मंझावली (Manjavali) में यमुना नदी पर 630 मीटर लंबा फोर लेन का निर्माण पूरा हो चुका है। पुल के निर्माण में 122 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः Traffic Update: नोएडा से दिल्ली DND से जाने वाले होंगे परेशान!

Pic Social Media

इस पुल से फरीदाबाद (Faridabad) को कनेक्ट करने के लिए 20 किलोमीटर लंबी और उत्तर प्रदेश की सीमा में 4 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई गई है। जिसका काम पूरा कर लिया गया है। पुल से फरीदाबाद आने वाली सड़क को चौड़ा करने का काम हो गया है। मंझावली, चिरसी में बाईपास सड़क का निर्माण जारी है। नोएडा में अट्टा के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा से होकर जाने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट करने का काम चल रहा है। इसके मार्च तक पूरा होने का दावा है। इस पुल के शुरू हो से काफी लोगों को लाभ होगा।

लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) के कार्यकारी अभियंता प्रकाश लाल ने बताया कि आखिरी चरण के काम को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो मार्च के दूसरे सप्ताह में लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कनेक्टिविटी होगी और बेहतर

यह पुल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी में भी सुधार लाएगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा। स्थानीय व्यापारियों और उद्योगों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ेंः Weather Update: नोएडा से दिल्ली..मौसम विभाग की चेतावनी जारी

10 साल पहले शुरू हुआ था कार्य

आपको बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने 15 अगस्त 2014 में फोर लेने पुल की आधारशिला रखी थी। फरवरी 2018 में पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था। उस समय पुल का काम पूरा करने के लिए दिसंबर 2019 की डेडलाइन तय की गई थी, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका था। अब मार्च 2025 में लोगों की आवाजाही शुरु करने की बात कही गई है।