सुपरेटक का एक और ‘महाघोटाला’!

दिल्ली NCR

नोएडा-ग्रेटर के डेवलपर सुपरटेक और इसके मालिक आर के अरोड़ा की मुशकिलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सुपरनोवा हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर 425 करोड़ रुपये लोन लेकर धोखाधड़ी के मामले में इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि सुपरटेक बिल्डर ने धोखाधड़ी कर लोन करा लिया और तय नियम और शर्तों का उल्लंघन किया। मामले में कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने सुपरटेक बिल्डर के प्रमोटर आरके अरोड़ा, एमडी मोहित अरोड़ा समेत 34 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की अधिकारी सुनीला सांगवान ने शिकायत की है कि उनकी कंपनी हाउसिंग और प्रॉपर्टी का लोन देने का काम करती है। वर्ष 2017-18 में सुपरटेक बिल्डर के एमडी समेत कई अन्य लोगों ने कंपनी से संपर्क किया था और खुद की कंपनी और अपनी सहयोगी करीब एक दर्जन कंपनियों के बारे में जानकारी दी।


सुपरटेक की तरफ से बताया गया कि वह सेक्टर-94 में सुपरनोवा हाउसिंग प्रोजेक्ट बना रही है। इस बाबत उसे लोन की आवश्यकता है। आरोप है कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनी से 425 करोड़ रुपये से अधिक का लोन दिया गया। इसके बाद लोन के पैसे नहीं चुकाए गए। कंपनी के अधिकारियों ने हाउसिंग फाइनेंस कंपनी को 425 करोड़ का नुकसान करा दिया।
नोएडा पुलिस के मुताबिक एमडी आर के अरोड़ा समेत 34 लोगों पर धारा 409, 420 ,467, 468, 471, 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

READ: – Supertech, Greater Noida west news, Noida Extension News, khabrimedia, supertech limited