Greater Noida में कमर्शियल प्लॉट खरीदने का शानदार मौका, पढ़िए पूरी डिटेल
Greater Noida News: अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में अपना उघोग लगाने के लिए प्लॉट लेने का सोच रहे हैं तो लगाना चाह रहे हैं तो यह जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि इस समय नोएडा, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण (Yamuna Expressway Authority) में इंडस्ट्रीयल प्लॉट (Industrial Plot) एलोकेशन को लेकर एक जैसी पॉलिसी लागू है। इसका मतलब है कि इन तीनों में प्राधिकरणों में इंडस्ट्रीयल प्लॉट को लेकर एक जैसे नियम और पॉलिसी बनाए गए हैं। लास्ट नवंबर इसे मंजूर भी कर लिया गया था। अथॉरिटी के नए नियम के लागू होने से अब ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) नई इंडस्ट्रीयल प्लॉट स्कीम लॉन्च करने की योजना में है। तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये स्कीम फरवरी के महीने में लॉन्च की जा सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Hindon Airport: मार्च में हिंडन एयरपोर्ट से इन 5 शहरों के लिए उड़ान शुरू

60 से ज्यादा लैंड स्कीम लाने की योजना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) फरवरी के महीने के अंत में इंडस्ट्रीयल प्लॉट स्कीम (Industrial Plot Scheme) लॉन्च करने की योजना में है। इस स्कीम का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे हैं। खासकर इंडस्ट्रीयल लैंड एलोकेशन की समान पॉलिसी लागू होने के बाद इस स्कीम का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण इस स्कीम की तैयारी में काफी दिनों से लगा हुआ था। किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए स्कीम को लेकर को लेकर अधिकारी रह पहलू पर ध्यान दे रहे थे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अथॉरिटी की लैंड की स्कीम
अथॉरिटी की इस इंडस्ट्रीयल लैंड स्कीम में 60 से ज्यादा प्लॉट रहने के आसार जताए जा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक इस स्कीम की रिपोर्ट तैयार करने के बाद शासन को भेज दी गई है। वहां से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है। इस स्कीम में आठ हजार वर्गमीटर तक और उससे ज्यादा एरिया के प्लॉट होने की संभावना जताई जा रही है। प्राधिकरण की इस स्कीम के लिए इकोटेक—9, 10 व 11 के अलावा दूसरे सेक्टर्स में भी जमीनों को चिह्नित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की सड़कें होंगी हाईटेक..पढ़िए पूरी खबर
तीनों प्राधिकरण में एक जैसी पॉलिसी
आपको बता दें कि वास्तव में साल 2010 से इस बात का प्रयास किया जा रहा था कि तीनों प्राधिकरणों की इंस्ट्रीयल प्लॉट (Industrial Plot) के लिए एक ही तरह की पॉलिसी को। जिसका ड्राफ्ट तैयार कर मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा गया था। नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड ने पास कर दिया है। साथ ही ग्रेटर नोएडा और यीडा की ओर से भी इस हरी झंडी दिखा दी गई है। तीनों प्राधिकरण में इस पॉलिसी के लागू होने के बाद जिन उद्यमियों ने प्लॉट लेने के बाद इंडस्ट्री नही लगाई है और उन पर बकाया भी है, तो पहले उन्हें अंतिम मौका दिया जाएगा, फिर प्लॉट कैंसल होगाा।
