Greater नोएडा: फ़्लैट ख़रीदारों को ख़ुद घर की चाबी देने आ रहे हैं CM योगी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदारों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 मार्च को ग्रेटर नोएडा आएंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सीनियर सिटिजन होम कंपलेक्स सोसायटी (Senior Citizen Home Complex Society) में फ्लैट खरीदारों को रजिस्ट्री सौंपेंगे। बता दें कि ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी को 28 साल बाद ओसी व सीसी जारी हुआ है।
ये भी पढ़ेंः अगले 3 साल तक Noida से दिल्ली जाने वालों को नहीं मिलेगी जाम से राहत..जानिए क्यों?

Pic Social Media

सीएम (CM) के आगमन के मद्देनजर शाम 4 बजे के करीब प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव आदि ने सोसायटी का दौरा किए। सीएम योगी फ्लैट खरीदारों को संबोधित भी करेंगे जिसके लिए सोसायटी के गेट नंबर दो के पास मंच तैयार किया जा रहा था। सीएम पहले हापुड़ जाएंगे। इसके बाद ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे।

सुरक्षा के चलते बदला स्थान

सीएम की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कार्यक्रम स्थल में बदलाव हुआ है। शुरुआत में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी4 में सीनियर सिटीजन होम कॉम्प्लेक्स सोसाइटी में योजना बनाई गई थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री का कार्यक्रम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह परिवर्तन कड़े सुरक्षा उपायों की आवश्यकता के कारण हुआ।

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्टर पी चार स्थित सीनियर सिटिजन होम कंपलेक्स सोसायटी को 28 साल बाद सभी 854 फ्लैटों को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ओसी सीसी जारी कर दिया है। ग्रेटर नोएडा में 17 अन्य बिल्डर सोसाइटियों के 10,300 फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। 17 बिल्डरों पर 139 करोड रुपए बकाया था जिसका 25% राशि 35 करोड रुपए बिल्डरों ने जमा किए हैं। कोरोना के बाद से 66 बिल्डर परियोजनाओं पर 2600 करोड़ से अधिक का कर्ज है जिसका 25% राशि बिल्डर 31 मार्च तक जमा कर देंगे। 1 अप्रैल से 14495 रजिस्ट्री शुरु हो जाएगी।