उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: आम्रपाली ड्रीम वैली (Amrapali Dream Valley) हादसे की वजह से कई मुश्किलें आन पड़ी है। एक ओर जहां हादसे में 8 लोगों ने अपनी जान गवां दी है तो वहीं, फ्लैट खरीदारों (Flat Buyers) की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। साइट से मजदूरों को लौटाया जा रहा है। खरीदार 10 साल से फ्लैट पर कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब खरीदोरों को और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। हादसे के पहले दिवाली तक टावर ए-1 से ए-5 और सी-6 से सी-10 के खरीदारों को पजेशन देने की प्रक्रिया की जा रही थी।
ये भी पढेः Noida-ग्रेटर नोएडा में 1 अक्टूबर से बिजली संकट!
ये भी पढ़ेंः Noida गार्डन गैलेरिया में शराब के नाम पर गड़बड़झाला
दीपावली (Diwali) तक चाबी देने के लिए बात कही गई थी, लेकिन हादसा होने के कारण अब निर्माण कार्य फिर से अटक गया है। इससे लोगों को घर मिलने में देरी का अंदेशा है। खरीदार दीपांकर कुमार ने बताया कि 10 सालों से घर पर कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे थे। इस साल घर की चाबी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन दुर्घटना के बाद से चिंता हो रही है। मजदूरों को भी साइट से वापस लौटाया जा रहा है। ऐसे में परियोजना को कैसे पूरा किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में भी हमारे वकील ने इस मुद्दे को उठाया। जिस पर अगले हफ्ते सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट में लिफ्ट हादसे का मुद्दा उठाया
आम्रपाली ड्रीम वैली के खरीदारों के वकील ने सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच के सामने लिफ्ट हादसे के मुद्दे को उठाया। इस पर बेंच ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पुरानी बेंच की जस्टिस से इस पर बात की जाएगी। साथ ही, एक नई बेंच भी बनाई जाएगी। मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह को होगी।
वकील कुमार माहिर ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जस्टिस खन्ना के सामने अमरपाली खरीदारों (Amarpali Buyers) का पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने लिफ्ट हादसे की घटना के बारे में भी बताया और इस मामले पर तत्काल सुनवाई करने का निवेदन किया। जिसपर जज ने कहा कि अब से पहले पुरानी बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही थी। पुरानी बेंच की जज जस्टिस बेला त्रिवेदी आज उपस्थित नहीं हैं। उनसे इस मामले पर बातचीत की जाएगी। बेंच ने कहा कि चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से सलाह करने के बाद नई बेंच में कौन-कौन जज रहेंगे, यह भी तय किया जाएगा।
बार-बार फंस रहा प्रोजेक्ट
एक दूसरे बायर प्रेम कुमार बताते हैं कि टावर सी-6 में 2012 में मैंने फ्लैट बुक कराया था। प्रॉजेक्ट बार बार फंस रहा है। काम तेज चल रहा था। अक्टूबर में पजेशन देने की बात थी, लेकिन फिर से फंसा गया है। जिम्मेदारों ने अपना काम ठीक से नहीं किया। अब हमारी चिंता बढ़ रही है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi