Greater Noida से 4 छात्र हुए लापता, पढ़िए पूरी खबर
Greater Noida News: गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बालक इंटर कॉलेज (Balak Inter college) से 4 छात्र गायब हो गए हैं। ये चारो छात्र कक्षा 11वीं हैं, जिनकी तलाश पुलिस (Police) कर रही है। हालांकि अभी तक छात्रों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रात में छात्रों ने कॉलेज से भागने की प्लानिंग की थी।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के लोग रात से दहशत में क्यों हैं?

इसके लिए मंगलवार की रात लगभग डेढ़ बजे एक छात्र को जगाकर चारों छात्रों ने घड़ी भी मांगी थी। छात्र मेन गेट के बजाय कॉलेज की चारदीवारी को फांदकर बाहर भागे हैं। स्कूल वार्डन से गुरुवार शाम को ईकोटेक तीन थाने में छात्रों की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
छात्र मंगलवार सुबह से गायब हैं, घरवालों ने लगाया आरोप
वहीं इसकी जानकारी मिलने पर पीड़ित के घरवाले भी कॉलेज (College) पहुंच गए। पीड़ित के घरवालों ने आरोप लगाया है कि छात्र मंगलवार सुबह से गायब है। स्कूल प्रबंधन गुपचुप तरीके से उन्हें खोज रहा है। इससे पहले भी छात्र गायब हो चुके हैं, जिन्हें एक ढाबे से बरामद किया गया था। एसीपी थर्ड बीएस वीर कुमार ने कहा कि चारों छात्र कक्षा 11वीं में पढ़ते हैं। जिन्हें तलाश करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द छात्रों को खोज लिया जाएगा।
तीन कॉमर्स और एक साइंस के हैं बच्चे
लापता हुए छात्रों में तीन कॉमर्स और एक छात्र साइंस की पढ़ाई करता है। चारों छात्र हॉस्टल के एक ही फ्लोर के अलग-अलग कमरों में रहते हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में बाहर जाने की जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने जानकारी दी कि स्कूल की छुट्टियों के बाद मंगलवार को ही दोबारा स्कूल खुले थे। बुधवार की सुबह चारों छात्रों ने हास्टल में दूसरे बच्चों के साथ मेस में नाश्ता किया और उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। पुलिस (Noida Police) बच्चों की तलाश करने के लिए दूसरे छात्रों से भी पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पास कितनी संपत्ति?
पहले भी भाग चुके हैं बच्चे
इस मामले में ईकोटेक तीन (Ecotech Three) कोतवाली क्षेत्र स्थित बालक इंटर कालेज के हास्टल से चार छात्र बुधवार की सुबह लापता हो गए। सूचना पर स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घरवालों और पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित स्वजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस छात्रों की खोज में है। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि छात्र पहले भी ऐसे ही लापता हो चुके हैं।
आपको बता दें कि ईकोटेक तीन में खेड़ा चौगानपुर के पास बालक इंटर कालेज है। बसपा शासनकाल से चल रहे इस स्कूल में बच्चे हास्टल में रहकर पढ़ते हैं। चारों छात्र कक्षा 11वीं के हैं। सूचना पर घरवाले भी स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि चारों बच्चे पूर्व में भी स्कूल के हास्टल से भाग चुके हैं। फिलहाल पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है।

