Greater Noida West के लोगों की फिर बढ़ी परेशानी, जानिए क्या है वजह
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। कभी लिफ्ट का अटकना तो कभी कुत्तों का आतंक या ट्रैफिक जाम (Traffic Jam), ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के निवासियों को समस्या का ही सामना करना पड़ रहा है। अभी यहां रहने वाले लोग अपनी सोसायटी के अलग-अलग मुद्दों को लेकर परेशान थे। अब एक नई परेशानी ने उन्हें फिर डरा दी है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 3 (Sector 3) में कई जगहों से सड़क धंस गई है। जिसके कारण लोगों में दहशत फैल गई है। लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसाइटी में गोलीबारी..गार्ड पर भी अटैक

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए क्यूं धंस रही सड़कें
बताया जा रहा है कि सेक्टर 3 (Sector 3) के निवासियों को पानी की पाइपलाइन लीकेज (Pipeline Leakage) की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि आए दिन पानी की पाइपलाइन लीक (Pipeline Leak) हो जाती है। इस वजह से सेक्टर में कई जगह सड़कें धंसने लगी हैं। एक निवासी ने कहा कि डी ब्लॉक (D Block) में पानी की पाइपलाइन लीक (Pipeline Leak) हो गई। इसके कारण मकान नंबर डी 40 के सामने सड़क धंस गई। लोगों का कहना है कि आए दिन सेक्टर के किसी न किसी ब्लॉक में पानी की पाइपलाइन लीकेज की समस्या आम होती जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Housing Construction: सिर्फ़ 5 लाख में खड़ा हो जाएगा घर.. बस जमीन अपनी हो
निवासियों ने लगाया यह आरोप
निवासी ने जानकारी दी कि इसी समस्या के कारण निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों ने आरोप लगाया है कि समस्या इतनी बढ़ गई है कि पानी की पाइपलाइन लीकेज के कारण सड़क भी धंसने लगी है। प्राधिकरण के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोइ हल नहीं हो रहा है। वहीं, प्राधिकरण अधिकारी का दावा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।