Greater Noida

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की 4 इमारतें सील..480 करोड़ की ज़मीन पर चला बुलडोज़र

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Greater Noida में हुई बड़ी कार्रवाई, 4 इमारतें हुई सील

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से बुलडोजर गरजा (Bulldozer Action) है और 4 इमारतें सील कर दी गई हैं। ग्रेटर नोएडा जिला प्रशासन (Greater Noida District Administration) ने सोरखा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनी को गिरा दिया। यहां पर कॉलोनाइजर (Colonizer) 250 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग (Plotting) कर रहे थे। इस जमीन की कीमत लगभग 480 करोड़ रुपये के आस पास बताई जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट के पास अथॉरिटी बेच रही है 10 प्राइम लोकेशन प्लॉट

Pic Social Media

दादरी तहसीलदार ओमप्रकाश पासवान और लेखपाल मनवीर भाटी ने जानकारी दी कि सोरखा के डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी तैयार की जा रही थी। लगभग 2 महीने पहले कॉलोनाइजर (Colonizer) को नोटिस भेजा गया था। लेकिन इसके बाद भी यहां प्लॉटिंग जारी रही। कॉलोनाइजरों ने सोरखा के डूब क्षेत्र में ग्राम समाज की लगभग 250 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। जमीन के लगभग 11 खसरे हैं। तहसील, प्राधिकरण और पुलिस टीम ने मंगलवार को चार जेसीबी मशीनों की मदद से जमीन को मुक्त करा लिया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बिलासपुर में भी हुई कार्रवाई

आपको बता दें कि इसी के साथ सदर तहसील प्रशासन ने भी बिलासपुर में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया और लगभग 100 बीघा जमीन को कब्जा से खाली कराया है। जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एसडीएम सदर चारुल यादव ने कहा कि आगे भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी।
दादरी के एसडीएम अनुज नेहरा के अनुसार सोरखा के डूब क्षेत्र में 250 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई गई। इसकी कीमत 480 करोड़ के आस पास है। लोगों को भूमाफिया के चंगुल से बचने के लिए जागरूक किया।

लगाया गया सरकारी जमीन का बोर्ड

प्रशासन ने पूरी जमीन को कब्जे से खाली कराकर सरकारी बोर्ड भी लगाया और कॉलोनाइजर को चेतावनी दी। सार्वजनिक घोषणा करते हुए लोगों को भी कॉलोनाइजरों के चंगुल में न आने के लिए जागरूक किया गया।

ये भी पढ़ेंः Noida Police: नोएडा में ‘ऑपरेशन तलाश’..ख़ौफ़ में अपराधी

वाजिदपुर गांव में 4 इमारत हुई सीली

आपको बता दें कि यमुना पुस्ते के पास नोएडा सेक्टर-130 नंगली वाजिदपुर गांव में अवैध रूप से 4 इमारतें बनाई जा रही थीं। इनमें लगभग 700-800 फ्लैट बनने प्रस्तावित हैं। शिकायत मिलने पर नोएडा प्राधिकरण ने इन इमारतों को मंगलवार को सील कर दिया। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि वाजिदपुर गांव में खसरा संख्या-168,198, 199 की भूमि पर बनी रही बहुमंजिला इमारत को सील किया गया है। ये इमारत अवैध हैं। जिस जमीन पर इसका निर्माण किया जा रहा है, वो जमीन प्राधिकरण की अर्जित जमीन है।

मास्टर प्लान 2031 के मुताबिक नियोजित भी है। इसके साथ ही निर्माण के लिए प्राधिकरण की अनुमति भी नहीं ली थी। इस इमारत पर हाइकोर्ट ने यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया था, लेकिन भूमाफिया ने लगातार आदेश का उल्लंघन किया। नोएडा विकास प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर अतिक्रमण करते हुए बहुमंजिला इमारत बना दी। इसको रोकने के लिए प्राधिकरण ने कई बार धारा-10 का नोटिस जारी किए।