Noida Airport

Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट के पास अथॉरिटी बेच रही है 10 प्राइम लोकेशन प्लॉट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Airport के पास प्लॉट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर

Noida Airport: अगर आप भी नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्लॉट लेने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) द्वारा रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम (Residential Plot Scheme) की घोषणा की गई है। अथॉरिटी की इस स्कीम में ई-ऑक्शन (E-Auction) के जरिए बोली लगेगी। वैसे फिलहाल ई-ऑक्शन की डेट और टाइम संबंधी किसी तरह की जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है। हालांकि रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास ही ये सभी प्लॉट स्थित है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इन प्लॉट्स संबंधी जो जानकारी दी है उसके अनुसार इनकी जगह और विकास क्षेत्र आकर्षक होने के कारण से यह एक बेहतरीन निवेश अवसर प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ेंः Noida Police: नोएडा पुलिस को CM योगी का बड़ा तोहफा

Pic Social Media

नोएडा एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर है प्लॉट

अथॉरिटी की इस स्कीम के प्लॉट्स की खासियत यह है कि यह जेवर में बन रहे एयरपोर्ट से मात्र कुछ ही दूरी पर है। साथ ही इसके पास ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हैं जो इन क्षेत्रों के विकास तेज करेंगे। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन की लॉस्ट डेट 25 जनवरी रखी गई है, इस दिन शाम के 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन (Registration) कर सकेंगे। प्रोसेसिंग फीस 28 जनवरी शाम 5 बजे तक जमा करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग 31 जनवरी तक शाम 5 बजे तक अपने डॉक्यूमेंट्स जमा कर सकेंगे। ई-ऑक्शन की तिथि और समय फिलहाल तय नहीं है, इसका नोटिफिकेशन अलग से जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: गौड़ सिटी की इस सोसायटी में जमकर बवाल मचा है

Pic Social Media
Pic Social Media

प्लॉट्स की कीमत भी जान लीजिए

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) की इस स्कीम के तहत टोटल 10 रेजिडेंशियल प्लॉट्स बेचे जा रहे हैं। ये प्लॉट्स 51 मीटर से 200 स्क्वायर मीटर के होंगे। सेक्टर 2 में इनमें से 7 प्लॉट हैं। जोकि 220 स्क्वायर मीटर के हैं। वहीं सेक्टर 2 के कुछ प्लॉट्स की रिजर्व मूल्य पर गौर करें तो-

प्लॉट नंबर 171 की कीमत ₹2,05,86,000
प्लॉट नंबर 397 की कीमत ₹1,20,56,000
प्लॉट नंबर 421 की कीमत ₹1,14,29,000
प्लॉट नंबर 429, 462, 495, 511 की कीमत ₹1,14,29,000
प्लॉट नंबर 507 की कीमत ₹1,20,56,000
डेल्टा-2 के प्लॉट नंबर 48 का रिजर्व मूल्य ₹1,03,90,000 है।
बीटा-2 के प्लॉट नंबर 154 का रिजर्व मूल्य ₹26,75,945 है।