उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भंगेल सीएचसी परिसर में 50 बेड का जच्चा-बच्चा अस्पताल शुरू हो गया है। इस अस्पताल में प्रसव सहित इलाज की सुविधाएं मिलेगी। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने अस्पताल का उद्घाटन किया। बता दें कि अस्पताल पांच साल देर से शुरू हुआ है।
ये भी पढ़ेंः गुड न्यूज़..दिल्ली के 50 मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा
ये भी पढ़ेंः Noida: आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे सोसायटी के लोग..मचा बवाल
डॉक्टरों के अनुसार अस्पताल में प्रसव, नवजात का इलाज, टीकाकरण, स्त्री रोग विभाग आदि की सुविधाएं मिलेगी। लिहाजा भंगेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाली महिलाओं का प्रसव सहित अन्य इलाज इसी अस्पताल में होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक महीने करीब 300 प्रसव हो रहे हैं। ऐसे में अस्पताल के शुरू होने के बाद से ही सभी सुविधाएं मुहैया करानी होगी। कोरोना महामारी के दौरान यहां कोरोना के सामान्य मरीजों का इलाज भी किया जा सकेगा। साथ ही क्वारंटाइन हाउस, कोरोना टीकाकरण केंद्र भी था। ऐसे में पहले से ही बेड सहित कई सुविधाएं थीं। अस्पताल का भवन 208 में बनना शुरू हुआ था और 209 में बनकर तैयार हो गया था। लिहाजा पांच साल के बाद अस्पताल शुरू हो पाया है। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जच्चा-बच्चा अस्पताल शुरू कर दिया गया है। भविष्य में और सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
जच्चा-बच्चा अस्पताल शुरू तो हो गया है लेकिन इसे 24 घंटे चलाने के लिए सुविधाएं नहीं दी गई हैं। वर्तमान में अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ही हैं। यहां 9 विभागों के चार-चार डॉक्टर होने अनिवार्य हैं, ताकि अस्पताल को सही तरीके से चलाया जा सके।
एनआईसीयू शुरू नहीं
जच्चा बच्चा अस्पताल में नवजात बच्चे की एनआईसीयू शुरू नहीं की गई है। ऐसे में जन्म के बाद बीमार हुए बच्चों को बाल चिकित्सालय और जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजना होगा। जच्चा-बच्चा अस्पताल में नवजात बच्चे की आईसीयू की सुविधा दी जाती है।